टेनिस : सिस्र्टी की शानदार जीत ने किया बड़ा उलटफेर
रोमानिया की सोराना सिस्र्टी ने गुरुवार को चीन ओपन में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को मात देकर बड़ा उलटफेर किया। सिस्र्टी ने गुरुवार को प्लिसकोवा को 6-1, 7-5 से हराया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
सीबीएसई ने ‘सुप्रीम कोर्ट’ से कहा प्रद्युम्न की हत्या को रोका जा सकता था
इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सिर्फ एक मैच हुआ था
इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सिर्फ एक मैच हुआ था जिसमें प्लिसकोवा ने जीत हासिल की थी। पहले सेट में प्लिसकोवा ने अपनी विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस को तोड़ा था, लेकिन सिस्र्टी ने वापसी की और लगातार छह अंक हासिल करते हुए पहला सेट आसानी से जीता।
भ्रष्टाचार मिटाना है तो बडे़ संगठन का निर्माण करना होगा : अन्ना
एक रोमांचक व उलटफेर मुकाबले देखने को मिला
इससे पहले रोमानिया की खिलाड़ी सिस्रटी ने चीन ओपन में चेक गणराज्य की कैरोलिना को हैरान कर एक बडा उलटफेल करने वाला मुकाबला सब के सामने पेश किया था जिसमें सिस्रटी ने गुरुवार को प्लिसकोवा को हराकर सेमीफाइन में जगह बनाई है
अब गूगल पर सर्च करके जानिये कहां हैं ‘सार्वजनिक शौचालय’
फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली लातविया की येलेना ओस्टापेंको से होगा
दूसरे सेट में भी पूर्व नंबर-1 प्लिसकोवा ने सिस्र्टी की सर्विस तोड़ी और 5-2 से बढ़त ले ली, लेकिन एक बार फिर सिस्र्टी ने प्लिसकोवा को पछाड़ते हुए जीत हासिल की। यह मैच 83 मिनट तक चला।अगले दौर में सिस्र्टी का सामना इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली लातविया की येलेना ओस्टापेंको से होगा।
बात की जाए दूसरे सेट की तो प्लिसकोवा ने सिस्रटी की सर्विस तोड़ी 5-2 बढ़त ही लेकिन सिस्रटी ने उन्हे पछाडते हुए शानदार जीत हासिल की थी उनका अगला मुकाबला इसी साल फ्रेंच ओपन खिताब येलेना से होना है ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)