विजय माल्या का बैंक गारंटर करता है खेती!
भारतीय बैंकों से लगभग 900 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर फरार चल रहे उद्योगपति विजय माल्या के बैंक गारंटरों के बारे में आप जानकर हैरान हो जाएंगे। खबरों के मुताबिक किंगफिशर एयरलाइंस कंपनी ने लोन की गारंटी लेने के लिए एक भोले भाले किसान को बैंक गारंटर बना दिया था। वहीं पीड़ित किसान को इस बात की जानकारी तक हुई जब बैंक ने उसके दो अकाउंट सीज कर दिए।
पीड़ित किसान सरदार मोहन सिंह पीलीभीत के बिलसंडा इलाके का रहने वाला है। मुश्किल की बात यह है कि कुछ दिनों बाद ही उसकी बेटी की शादी है। पीड़ित किसान ने बताया कि वो न ही विजय माल्या को जानता है और न ही उसने किंगफिशर एयरलाइन का नाम कभी सुना है।
वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर मांगेराम के मुताबिक उनके पास रिजनल ऑफिस मुंबई से एक पत्र आया था, जिसमे किसान के अकाउंट सीज करने के आदेश दिए गए थे। फिलहाल,पीड़ित किसान अब बैंक के चक्कर लगा रहा है,क्योंकि बैंक अब किसी भी वक्त उसकी खेत को भी कब्जे में ले सकती है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।