खाली स्टेडियम में मैच करवा लेना चाहिए था : बार्सिलोना अध्यक्ष
बार्सिलोना क्लब के अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्तोमेउ ने कहा कि कैटेलोनिया में जारी विवाद के कारण लास पाल्मास के खिलाफ स्पेनिश लीग का मैच खाली स्टेडियम में बंद दरवाजों के बीच खेलना सबसे सही विकल्प था। जोसेप ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
also read : सवाना फिल्मोत्सव में दिखेगी ‘ए ट्यून ऑफ डेवेशन’
बार्सिलोना क्लब रविवार रात खेले गए इस मैच को पहले स्थगित करना चाहता था
जोसेप ने कहा, “मैं कहना चाहूंगा कि बार्सिलोना क्लब के अध्यक्ष के तौर मैंने जितने भी फैसले लिए हैं, उनमें यह सबसे मुश्किल में से एक था।बार्सिलोना क्लब रविवार रात खेले गए इस मैच को पहले स्थगित करना चाहता था। लेकिन, स्पेनिश फुटबाल संघ ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और क्लब को बताया कि अगर यह मैच तय समय पर नहीं हुआ, तो क्लब पर छह अंक का दंड लगाया जाएगा।
also read : पीएम से नाराज अन्ना, साल के अंत तक करेंगे ‘आंदोलन
ऐसी स्थिति में मैच को खेलने का फैसला लेना एक जिम्मेदाराना बात है
जोसेप ने कहा, “इस स्थिति में मैंने खाली स्टेडियम में बंद दरवाजों के बीच मैच के आयोजन का फैसला लिया, क्योंकि हमारा मानना है कि ऐसी स्थिति में मैच को खेलने का फैसला लेना एक जिम्मेदाराना बात है। इससे यह बात भी सामने आएगी कि हम कैटेलोनिया में बने अस्वीकार्य हालात को अस्वीकार करते हैं।
also read : उम्मीद है आगे ग्रुप-एफ की टीमें से नहीं भिड़ेंगे : चिली कोच
क्लब के अध्यक्ष ने कहा…
जोसेप ने कहा कि इस फैसले को लेने से पहले उन्होंने इस बारे में कोच एर्नेस्टो वालवेर्डे और टीम के कप्तान आंद्रेस इनिएस्ता से चर्चा भी की थी। क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के जो दो सदस्य इस मैच को निलंबित करना चाहते थे, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)