प्रधानमंत्री का हिमाचल को तोहफा , एम्स की रखी नींव
हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले चुनावों से पहले राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन बड़ी परियोजनाएं शुरू कीं जिसके तहत उन्होंने मंगलवार को बिलासपुर में एम्स अस्पताल की आधारशिला रखी।
इस्पात प्रसंस्करण इकाई की आधारशिला भी रखी
मोदी ने बिलासपुर से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से उना में स्थापित किए जाने वाले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) और कांगड़ा के कन्दरोड़ी में 70 करोड़ की लागत वाली भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) की इस्पात प्रसंस्करण इकाई की आधारशिला भी रखी।
also read : उम्मीद है आगे ग्रुप-एफ की टीमें से नहीं भिड़ेंगे : चिली कोच
टाटा डिजिटल नर्व सेंटर की भी शुरुआत की
इस दौरान मोदी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद अनुराग ठाकुर व शांता कुमार भी थे। उन्होंने बिलासपुर शहर में टाटा डिजिटल नर्व सेंटर की भी शुरुआत की।
also read : पीएम से नाराज अन्ना, साल के अंत तक करेंगे ‘आंदोलन
साल के अंत में राज्य में विधान सभा चुनाव होना है
जाहिर है कि हिमाचल प्रदेश में साल के अंत में राज्य में विधान सभा चुनाव होना है जिसके लिए मोदी को ही फ्रंट पर आना होगा और वह इस चीज से भली भांति जानते है । मोदी की यह पहली रैली थी जिसमे उन्होने हिमचाल वासियो को कई सौगते दी है जिसमें से प्रधानमंत्री ने 70 करोड़ की इस्पात प्रसंस्करण की आधारशिला रखी है ।
also read : सवाना फिल्मोत्सव में दिखेगी ‘ए ट्यून ऑफ डेवेशन’
बिलासपुर राज्य की राजधानी शिमला से 130 किलोमीटर दूर है
अधिकारियों के अनुसार, 750 बिस्तर वाला अस्पताल लगभग 1,350 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। स्वास्थ्य सेवा के अलावा यहां 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज और 60 सीटों वाला नर्सिग कॉलेज भी स्थापित होगा। बिलासपुर राज्य की राजधानी शिमला से 130 किलोमीटर दूर है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)