कांग्रेस ने पीएम और गुजरात के साथ किया अन्याय : शाह
गुजरात चुनाव की आती नजदीकियों ने चुनावी सरगर्मियों को तेज कर दिया हैं। राहुल के दौरे के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात गौरव यात्रा के साथ चुनावी बिगुल फूंका। इस दौरान शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने न सिर्फ पीएम मोदी के साथ बल्कि गुजरात के साथ अन्याय किया हैं।
also read : उत्तर कोरिया से बातचीत के प्रयास समय की बर्बादी : ट्रंप
शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के पैतृक स्थान से राज्य विधानसभा चुनाव के लिए एक तरह से बिगुल फूंकते हुए कांग्रेस की तीन पीढ़ियों पर गुजरात के अपमान का आरोप लगाया।
हस्तियों के सहारे कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
शाह ने सूबे के सीएम विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ वल्लभ भाई पटेल के करमसद स्थित पैतृक घर पर जाकर उनको श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शाह ने पटेल सहित मोरार जी देसाई और नरेंद्र मोदी जैसी गुजरात की दिग्गज हस्तियों के सहारे कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
Also read : इंडियन 2′ हासन की आखिरी फिल्म हो सकती है…
इंदिरा गांधी ने मोरार जी देसाई के साथ अन्याय किया
आपको बता दे कि भाजपा प्रमुख ने ‘गुजरात गौरव यात्रा’ की भी शुरुआत की। शाह ने कहा, राहुल गांधी यहां आते हैं और हम लोगों से जवाब मांगते हैं कि बीजेपी ने राज्य के लिए क्या किया है। आपकी तीन पीढ़ियों के शासन में राज्य के साथ जो अन्याय हुआ है, उसका हम आपसे जवाब मांग रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया,‘‘जहां कांग्रेस की पहली पीढ़ी ने सरदार पटेल को उचित मान्यता और भारत रत्न नहीं देकर उनका अपमान किया तो पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने मोरार जी देसाई के साथ अन्याय किया।
also read : प्रो कबड्डी लीग : घर में थलाइवाज की हार की हैट्रिक
उन्होंने कहा, तीसरी पीढ़ी सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ अन्याय किया और गुजरात उसका जवाब मांग रहा है। पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम के रूप में 2002 के विधानसभा चुनाव से पहले इसी नाम से एक यात्रा निकाली थी।
लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटा लिया..
अमित शाह का रोड शो इस साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है। वह यात्रा के पहले चरण में मध्य गुजरात के क्षेत्रों का दौरा करेंगे। भीड़ में से करीब चार से पांच लोगों ने सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में राजनीतिक रूप से प्रभावी पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर नारेबाजी का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटा लिया।
Also read : विकेट लेने के लिए गेंदों की गति में बदलाव किया : अक्षर
जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस पर पीढ़ी दर पीढ़ी गुजरात के साथ ‘अन्याय’ करने का आरोप लगाया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोग ‘गुजरात के विकास मॉडल पर चुटकी लेने वालों’का मजाक बनाएंगे।
आज पूरे देश का मॉडल बन गया है
शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सरदार पटेल की उसी भूमि से गौरव यात्रा की शुरुआत की है, जहां से उन्होंने किसानों की आवाज उठाई थी और देश को एकजुट करने का काम शुरू किया था। अमित शाह ने राज्य में भाजपा की अगुवाई वाली सरकारों की उपलब्धियों को रेखांकित किया। शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात सीएम रहते हुए गुजरात विकास मॉडल तैयार किया था जो आज पूरे देश का मॉडल बन गया है। यह मॉडल गुजरात की शान है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)