उप्र : बैलो से भरा कंटेनर पलटा , 17 बैलो की मौंत
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मोठ तहसील क्षेत्र में सोमवार को बैलों को ले जा रहा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे 17 बैलों की मौके पर ही मौत हो गई।
Also Read : सत्ता के गलियारे में ‘मीडिया मैनेजरों’ की मांग
पुलिस ने बताया कि चालक फरार हो गया है
चालक पुलिस के भय से तेज गति से कंटेनर लेकर भाग रहा था। इसी दौरान कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने बताया कि चालक फरार हो गया है।
बैलों से भरा कंटेनर झांसी से कानपुर की ओर जा रहा था
बैलों से भरा कंटेनर झांसी से कानपुर की ओर जा रहा था। कंटेनर जब सेमरी टोल प्लाजा पर पहुंचा तो चालक को आभास हुआ कि पुलिस उसका पीछा कर रही है। इस पर वह घबरा गया और उसने टोल बैरियर से निकलकर कंटेनर की रफ्तार तेज कर ली
also read : बेमौसमी बारिश ने बिगाड़ी फसल, थाली पर पड़ेगा असर
17 बैलों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए
जिससे वह अंनियत्रित हो गया और जब तक चालक कंटेनर को संभालता, वह पुलिया की बाऊंड्री तोड़ते हुए खाई में जा गिरा। इससे 17 बैलों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
also read : इस दिवाली सोना खरीदना पड़ेगा महंगा…
इस दौरान कुछ बैल कंटेनर से निकलकर भाग गए
पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही चालक भागने में सफल हो गया। पुलिस ने कंटेनर को खोला तो उसमें भारी संख्या में बैल हुए थे। कंटेनर खुलते ही बैलों में भगदड़ मच गई। पुलिस के अनुसार, कंटेनर के अंदर ही 17 बैलों की मौत हो चुकी थी और पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस दौरान कुछ बैल कंटेनर से निकलकर भाग गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)