‘स्टार्टअप’ को कैसे करें ‘स्टार्ट’?
‘स्टार्टअप इंडिया’ योजना भले ही नए बिजनेस के लिए मूड बना दिया हो, लेकिन इसे शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चिजों की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि इसके बिना आप ‘स्टार्टअप’ का फायदा नहीं उठा पाएंगे।
विचार(आइडिया): स्टार्टअप के लिए सबसे पहली जरूरत है आपके मन में किसी आइडिया का होना। ये विचार किसी ऐसे उत्पाद(प्रोडक्ट) या सर्विस का होना चाहिए, जो लोगों की किसी समस्या का हल करे। आपका आईडिया किसी प्रोडक्ट या सर्विस का हो सकता है। लेकिन आपको परखना ये है की आपकी ये सर्विस या आपका प्रोडक्ट कितना अलग है, इससे कितने लोंगों की कौन सी समस्या का समाधान होता है।
बाजार(मार्केट): स्टार्टअप के लिए दूसरी सबसे बड़ी जरूरत है मार्केट। आपके प्रोडक्ट या सर्विस किसके लिए हैं और क्या ऐसा कुछ पहले से ही मार्केट में है, ये ध्यान दें। ये भी ध्यान दें कि क्या बाजार में पहले से ही आपके प्रोडक्ट जैसे दूसरे प्रोडक्टस मौजूद हैं। अगर हां तो आप अपने प्रोडक्ट के साथ क्या अलग कर सकते हैं जो पहले नहीं हुआ।
योजना(प्लान): बिजनेस शुरू करने के बाद आपका प्लान क्या है? शुरूआत कहां से होगी और आगे कैसे बढ़ेंगें, उसका एक ब्लूप्रिंट तैयार करना होगा। इसके अलावा ‘स्टार्टअप’ काम कैसे करेगी, किस तरह की प्रक्रिया होगी, बुनियादी ढांचा और फाईनैंस सभी कुछ एक पेपर पर साफ साफ लिखना होगा। और तो और अगले कम से कम तीन साल की अनुमानित बैलेंसशीट बनानी होगी।
टीम: व्यापार को आगे ले जाने के लिए एक अच्छी टीम की जरूरत पड़ेगी। शुरूआत में एक या दो लोगों से काम चलता है, लेकिन जैसे-जैसे आप असल में व्यापार करना शुरू करेंगे तब आपको जरूरत पड़ेगी एक अच्छी टीम की। अच्छी टीम से सफल ‘स्टार्टअप’ बनता है।