स्कूलों में सुरक्षा को लेकर राज ठाकरे ने उठाया ये कदम…
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल की गुरुग्राम शाखा में एक बच्चे की हत्या तथा अन्य सरकारी और निजी स्कूलों में इसी तरह की हो रही घटनाओं पर अपना ‘गुस्सा’ व्यक्त किया है। छात्रों की समग्र सुरक्षा के सवाल पर राज्य के सभी स्कूलों के प्राधानाध्यापक और प्रबंधक को लिखे अपने खत में ठाकरे ने कहा, “मैं आपको यह पत्र अत्यंत क्रोधित और नाराज स्थिति में लिख रहा हूं, क्योंकि स्कूलों में लड़के और लड़कियों दोनों के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही है।”
पिछले हफ्ते 7 वर्षीय प्रद्युम्न की हरियाणा के स्कूल परिसर में गला काटकर हत्या कर दी गई थी। ठाकरे ने कहा कि यह दुखद है। बच्चे, जो राष्ट्र का भविष्य हैं, अपने स्कूलों में ही सुरक्षित नहीं हैं।उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं स्कूल प्रशासन और सरकार की छात्रों की सुरक्षा के प्रति बेरुखी को ही जाहिर करती है।
Also Read : ‘घर तोड़ो मुआवजा लो’ अभियान चला रही शिवराज सरकार !
ठाकरे ने कहा कि एक समाज के रूप में, “हम जवाबदेह हैं, क्योंकि ऐसी घटनाएं समूची शिक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाती है।”उन्होंने कहा कि दुखद है कि सरकारी अधिकारी इस मुद्दे को महत्वपूर्ण नहीं मानते, इसलिए उनकी तरफ से बच्चों की सुरक्षा का कोई प्रयास नहीं किया गया।
ठाकरे ने आग्रह करते हुए कहा, “मैं महाराष्ट्र के सभी बच्चों को अपना बच्चा मानता हूं। स्कूल प्रशासन के लोगों को बच्चों की सुरक्षा को हानि पहुंचाने वाले किसी भी चीज को रोकने के लिए सतर्क उपाय अपनाएं।”
मुंबई और ठाणे के कम से कम तीन स्कूलों को प्राधानाध्यापक और ट्रस्टियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर ठाकरे द्वारा लिखी चिट्ठी के शनिवार को मिलने की पुष्टि की और कहा कि कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करने से पहले वे इसका अध्ययन कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)