वाराणसी के जैतपुरा निवासी सीमेंट व्यापारी के इकलौते बेटे का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि वह खुद गायब हुआ था. उसने ही अपने अपहरण की साजिश रची थी. यह कहानी उसने शेयर मार्केट में घाटा होने के कारण गढी थी. उसने 13 लाख रुपये कर्ज लिया था. तगादा से परेशान होकर वह घर से भाग गया.
इसके बाद अपने पिता को फोन कर कहा कि आपके बेटे का अपहरण कर लिए हैं. 30 लाख रुपये फिरौती देने पर ही उसे छोड़ा जाएगा. यह खुलासा जैतपुरा थाने की पुलिस ने गुड़गांव से कारोबारी के पुत्र को उसके दोस्त के फ्लैट से बरामद करने के बाद किया.
गुरुग्राम में मिला काराेबारी का पुत्र
जैतपुरा निवासी सीमेंट व्यापारी सतीश जायसवाल ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी थी. जैतपुरा थानाध्यक्ष को उन्होंने बताया कि उनका बेटा अमन जायसवाल (25) उनकी दुकान से मंगलवार की शाम से लापता है. चार बार वाट्स एप कॉल कर उन्हें कहा गया है कि 30 लाख रुपये दे दो तो तुम्हारे बेटे को सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा.
इस संबंध में एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में दरोगा जितेंद्र यादव और दरोगा आलोक त्रिपाठी की टीम गठित की गई. जिस मोबाइल नंबर से अमन के पिता के पास फोन काल आई थी, सर्विलांस की मदद से उसे ट्रैक किया गया.
इसके बाद गुरुग्राम के सेक्टर-27 स्थित एक फ्लैट से अमन को बरामद कर उसे उसके पिता को सौंप दिया गया है. उसे हिदायत दी गई है कि दोबारा ऐसा करेगा तो उसके लिए ठीक नहीं होगा.
ALSO READ:महाकुंभ को लेकर वाराणसी में आटो और ई रिक्शा का किराया तय, 47 रूट शामिल, जानें नए रेट
महिला की सिर कूंच कर निर्मम हत्या
बड़ागांव क्षेत्रान्तर्गत दल्लीपुर नहर के पास शुक्रवार की सुबह सड़क के किनारे करीब 60 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ मिला. महिला के सिर, आंख, चेहरे पर चोट के निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि ईंट से सिर और चेहरा कूंचकर उसकी हत्या की गई है. फील्ड यूनिट, डॉग स्कॉड, घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी है. बड़ागांव पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है तथा शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस उपायुक्त गोमती जोन , अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.