महाकुंभ को देखते हुए वाराणसी में सवारी गाडियों की किराया सूची तय कर दी गई है. इसमें शहर और मुगलसराय समेत कुल 47 रूटों को शामिल किया गया है. इसमें ऑटो और ई-रिक्शा के लिए अलग-अलग किराया तय हुआ है. महाकुंभ को देखते हुए बीते सप्ताह संभागीय परिवहन विभाग, नगर निगम और ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त बैठक की थी, जिसमें ऑटो और ई- रिक्शा के यूनियन के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया था. बैठक में सभी की सहमति से विभिन्न रूटों का किराया तय किया गया, जिसकी सूची जारी की गई है.
स्टैंडों व सार्वजनिक स्थानों पर सूची होगी चस्पा
नगर निगम संबंधित किराया सूची स्टैंडों तथा सार्वजनिक स्थलों पर भी जारी कराएगा. साथ ही सवारी वाहनों के अंदर भी किराया सूची चस्पा करने का निर्देश है. जिससे आम लोगों से अधिक वसूली न हो सके. एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि महाकुंभ में आम लोगों को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ऑटो और ई-रिक्शा का किराया तय कर दिया गया है. जिससे कोई अधिक पैसा नहीं मांग सकता है. अधिक किराए की मांग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही गई.
ALSO READ:महाकुंभ-काशी में सक्रियता, सीपी ने रोडवेज बसों को धर्मशाला तिराहे की ओर किया प्रतिबंधित
मार्ग ऑटो ई-रिक्शा
• कैंट-हरहुआ 45-40
• कैंट-जगतपुर 40-40
• कैंट-अखरी बाइपास 40-40
• कैंट – मंडुवाडीह 20-20
• कैंट – सिटी स्टेशन 20-20
• कैंट – बाबतपुर 60-50
• कैंट – लंका 25-25
• कैंट – बेनियाबाग 20-20
• कैंट- मैदागिन 20-20
• कैंट – सारनाथ 35-30
• कैंट- पांडेयपुर 20-20
• कैंट- भोजूबीर 20-20
• कैंट-कचहरी 20-15
• कैंट-कलेक्ट्री फार्म 20-15
• कैंट-पड़ाव 30-25
• कैंट-रामनगर 30-25
• कैंट-मुगलसराय 60- 50
• कैट-आजमगढ़ स्टैंड 30-25
• कैंट-कोटवा 30-25
• कैंट-लोहता 25-25
• कैंट-सामनेघाट 35-30
• रथयात्रा-गोदौलिया 15-15
• लहुराबीर-बेनियाबाग 05-05
• सोनारपुरा-गोदौलिया 15-15
• ब्रॉड-वे होटल-गोदौलिया 20-20
• लंका-गोदौलिया 30-30
• मंडुवाडीह-गोदौलिया 30-30
• पांडेयपुर-बेनिया या मैदागिन 30- 30
• भिखारीपुर-गोदौलिया 40
• चितईपुर-गोदौलिया 60
• बीएचयू – नमी घाट 60
• कचहरी-नमो घाट 50
• कबीरचौरा-बेनिया या मैदागिन 05
• पहड़िया- बेनिया या मैदागिन 40
• आशापुर- बेनिया या मैदागिन 50
• सारनाथ – बेनिया या मैदागिन 60
• सामनेघाट- गोदौलिया 40
• भोजूबीर-बेनियाबाग 30
• गिलटबाजार-बेनियाबाग 35
• चांदपुर चौराहा-गोदौलिया 30
• चांदपुर चौराहा- नमो घाट 60
• चांदपुर- बेनिया या मैदागिन 40
• पड़ाव-बेनियाबाग 30
• मुगलसराय-मैदागिन 50