यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच निकली धूप, मिली थोड़ी राहत

फिर भी पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का अलर्ट

0

उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली-NCR और बिहार समेत कई राज्यों में घने कोहरे व तेज हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अत्यधिक शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते शनिवार और रविवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है.

वहीं उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहा, लेकिन घने कोहरे के चलते अयोध्या, लखनऊ और मेरठ समेत कई जिलों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
इस बीच आज बनारस समेत कई जिलों में सुबह से ही धूप खिली हुई है, जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है.

ALSO READ: Delhi Chunav 2025: केजरीवाल का जाट कार्ड, पीएम को लिखी चिट्ठी

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है. 13 और 14 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों और पूर्वी यूपी के चुनिंदा स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. बिजली गिरने और मेघ गर्जन की चेतावनी भी जारी की गई है. कहा जा रहा है कि बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है.

दिल्ली-NCR: घना कोहरा और बारिश की संभावना

दिल्ली-NCR में आज सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई. राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री रहने का अनुमान है. गुरुवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जब न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री पर पहुंच गया. शनिवार और रविवार को यहां हल्की बारिश का पूर्वानुमान है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More