अलगाववादी नेता एनआईए मुख्यालय के समक्ष गिरफ्तारी देंगे

0

वरिष्ठ कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूख और मोहम्मद यासीन मलिक ने बुधवार को कहा कि घाटी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) के छापे से उनके इरादों में कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वे एनआईए के मुख्यालय के समक्ष आगामी नौ सितंबर को गिरफ्तारी देंगे।

संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व(जेआरएल) को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि हमने गिरफ्तारी(कोर्ट अरेस्ट ) के लिए दिल्ली के टिकट बुक कर लिए हैं। इन अलगाववादी नेताओं ने यह बयान ऐसे समय दिया है, जब बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में श्रीनगर के 11 स्थानों पर छापे मारे हैं।

read more :  योगी के कानों का कुंडल 20 ग्राम सोना तो माला…

हम आपका निशाना हैं : अलगावादी नेता 

आजादी समर्थक अलगाववादी संगठन जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट(जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मलिक ने कहा, “हम आपका निशाना हैं। तिहाड़ जेल के गेट खोल कर रखें, हम आ रहे हैं

अलगाववादी नेताओं ने कहा कि वे लोग एनआईए के दिल्ली स्थित मुख्यालय के समक्ष नौ सितंबर को प्रदर्शन करेंगे और एनआईए द्वारा अलगाववादी नेताओं के उत्पीड़न के विरोध में गिरफ्तारी देंगे।संवाददाता सम्मेलन में फारूख और मलिक मौजूद थे, जबकि हैदरपोरा स्थित अपने घर में नजरबंद गिलानी ने टेलीफोन से मीडिया को संबोधित किया।

गिलानी ने कहा…

गिलानी ने कहा कि एनआईए लोगों का संकल्प तोड़ने के लिए स्थानीय आजादी समर्थक नेताओं को परेशान कर रही है, लेकिन इस तरह के हथकंडे अपनाने से आत्मनिर्णय का मूलभूत अधिकार मांग रहे कश्मीरियों के इरादों में काई फर्क नहीं पड़ेगा।

जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक ने कहा,”लड़कियों और बूढ़े लोगों समेत स्थानीय नागरिकों को परेशान करने और पीटने के बाद सरकार कश्मीर में लोगों के आंदोलन को दबाने के लिए एनआईए को लेकर आई है।

दिल्ली के पांच स्थानों पर छापे मारे गए

उन्होंने दावा किया कि कश्मीर में लोगों ने बच्चों के शिक्षा में लाखों रुपये खर्च किए हैं, जिसपर सरकार यह आरोप लगा रही है कि ये लोग 300 रुपये में सेना पर पथराव करते हैं।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने बुधवार को कश्मीर में 11 जगहों और दिल्ली में पांच जगहों पर छापे मारे।

एनआईए के एक अधिकारी ने  बताया, “एनआईए की टीमों ने श्रीनगर के 11 और दिल्ली के पांच स्थानों पर छापे मारे। ये छापे जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद के वित्तपोषण मामले से संबंधित हैं।”

सुनील कुमार जैन के घरों पर छापेमारी की गई

श्रीनगर में बशीर अहमद कालू, शौकत अहमद कालू, अब्दुल रशीद बट, फिरदौस इकबाल वानी, सज्जाद सैयद खान और इमरान कौसा के कार्यालयों और घरों पर छापेमारी जारी है।वहीं, दिल्ली में शादीपुर डिपो और खारी बावली इलाकों में गंगा बिशन गुप्ता, फिरोज अख्तर सिद्दीकी और सुनील कुमार जैन के कार्यालयों व घरों पर छापेमारी की गई।

एनआईए ने जुलाई में पाकिस्तान के आतंकवादी समूहों द्वारा आतंकवाद के वित्तपोषण की जांच के सिलसिले में कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More