दिसंबर में दिल्ली में बारिश के मायने क्या?…101 साल का टूटा रिकॉर्ड?…
Delhi-Weather: राजधानी दिल्ली और पूरे NCR में दिसंबर की बारिश ने कई साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए है. दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद जहाँ दिल्लीवासियों को प्रदूषण से रजत मिली वहीँ, बारिश के बाद तापमान हुई गिरावट के बाद राजधानी में ठंड बढ़ गई है.
शुक्रवार से जारी हुई बारसिह आअज यानि शनिवार को भी जारी रही जिसके बाद लोगों को स्वेटर के साथ रेनकोट और छाता भी निकालना पड़ा. वहीँ, बारिश के चलते कई जगह ट्रैफिक की रफ़्तार धीमी हुई तो वहीँ, कीचड के किच- किच ने लोगों को काफी परेशान किया.
दिल्ली में इतनी बारिश क्यों?…
बता दें कि, साल 1923 के बाद यह पहला मौका था जब दिल्ली में 24 घंटे से ज्यादा लगातार बारिश हुई. कहा जा रहा है कि इससे पहले इतनी बारिश 1923 में हुई थी. उस दौरान 3 दिसंबर को 75.7 मिमी बारिश हुई थी. IMD के मुताबिक,1997 के दिसंबर के बाद सबसे अधिक बारिश हुई है. इस साल दिसंबर में 71.8 मिमी बारिश हुई है.
साधारण से अधिक हुई बारिश…
मौसम विभाग ने इस साल दिसंबर में हुई ज्यादा बारिश की वजह को पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती
परिसंचरण बताया है. इसी के चलते पूरे उत्तर और मध्य भारत में तापमान में वृद्धि देखी गई और पूरे क्षेत्र में बारिश दर्ज की गई. IMD ने बताया कि दिल्ली में आमूमन हर महीने 8 मिमी बारिश होती है.
पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश…
IMD के एक मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के बीच बाचीत , साथ ही कुछ अन्य कारकों ने इस असामान्य मौसम को जन्म दिया है. दिल्ली में नवंबर और दिसंबर दो शुष्क महीने है इन महीनों के दौरान यहाँ एक विक्षोभ होता है जो यहां बारिश लाता है.
Year Ending 2024 – कभी पुलिस तो कभी अपराधी पड़े भारी, कई घटनाओं को खुलासे का इंतजार
IMD ने जारी किया था अलर्ट…
बता दें कि, IMD ने मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.साथ ही काई स्थानों में ओलावृष्टि का अनुमान भी लगाया था.IMD ने अनुसार आज सुबह तक कई जगह ओलावृषि कम हो गई जबकि, नए साल में दिल्ली में बारिष को लेकर कोई अपडेट नहीं है