महाकुंभ 2025 के लिए वायुसेना ने कसी कमर, जानें क्या है प्लान ?

0

महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से तैयार है और किसी भी कमी को नहीं छोड़ रही है. इस काम में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) भी प्रशासन की मदद करने वाला है. आईएएफ ने आश्वासन दिया है कि वह महाकुंभ के दौरान प्रशासन को पूरा सहयोग देगा. इस दौरान वायु सेना रसद और संचालन में मदद करेगी. साथ ही आपात स्थिति या आपदा के दौरान भी सहायता प्रदान करेगी. इन सभी प्रयासों का मकसद उत्तर प्रदेश सरकार की मदद करना है ताकि महाकुंभ का आयोजन आसानी से और सफलतापूर्वक हो सके.

इस तरह से मदद करेगा वायुसेना स्टेशन बमरौली

वायुसेना स्टेशन बमरौली का इस्तेमाल महाकुंभ 2025 के दौरान किया जाएगा. 28 दिसंबर 2024 से लेकर 28 फरवरी 2025 तक यहां 24 घंटे विमानों का आवागमन संभव होगा. इसके लिए एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर कैट टू लाइट इंस्टाल कर दी गई है, ताकि रात या कोहरे में भी विमानों का संचालन आसानी से हो सके. महाकुंभ के दौरान दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जबलपुर, चंडीगढ़, देहरादून, बिलासपुर, पुणे, भोपाल, नागपुर, चेन्नई, इंदौर, गोवा, अमृतसर, पटना, जम्मू, अयोध्या, और गोरखपुर से हर दिन उड़ानें संचालित करने की योजना है.

Also Read: महाकुंभ 2025: वरदान साबित होंगे ये चार रंग के QR कोड, जानें कौन सा क्या देगा जानकारी ?

खास मेहमानों के लिए ये हैं खास इंतजाम

महाकुंभ 2025 के दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में खास और वीवीआईपी मेहमानों के आने की संभावना को देखते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने विशेष इंतजाम किए हैं. अधिकारियों ने पीटीआई से कहा कि इन खास मेहमानों को महाकुंभ मेला का अच्छा अनुभव देने के लिए उनकी रुकने और प्रोटोकॉल से जुड़ी सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा.

मेला प्राधिकरण से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, “महाकुंभ के दौरान देश-विदेश के तीर्थयात्री, पर्यटक, विशिष्ट एवं अति विशिष्ट व्यक्तियों के अलावा उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तियों का भी आगमन होगा. मेला क्षेत्र में विशिष्ट/ अतिविशिष्ट महानुभावों के आगमन के दौरान सुविधा के लिए 24 घंटे और सातों दिन सक्रिय रहने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें अधिकारी/कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More