घोषणाएं करने, फीता काटने संग दीया जलाने में माहिर थी कांग्रेसः पीएम मोदी
खजुराहो: पीएम मोदी ने बुधवार को अटल बिहारी बाजपेई की 100वीं जयंती के मौके पर छतरपुर के खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना और अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. साथ ही उन्होंने अटल स्मारक और डाक टिकट भी जारी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया क्रिसमस मना रही इस लिए मैं पूरे ईसाई समुदाय के लोगों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
ऐतिहासिक दिन हुआ केन- बेतवा नदी परियोजना का शिलान्यास…
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आज ऐतिहासिक दिन केन- बेतवा नदी परियोजना का शिलान्यास हुआ है. ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट का भी लोकार्पण हुआ है और ये मध्य प्रदेश का पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट है. मैं इन परियोजनाओं के लिए मध्य प्रदेश को ढेर सारी बधाई देता हूं. आज श्रद्धेय अटल जी की जयंती है.
कांग्रेस पर बोला हमला…
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि अतीत में कांग्रेस सरकारें, घोषणाएं करने में माहिर हुआ करती थीं. घोषणाएं करना, फीता काटना, दीया जलाना, अखबार में तस्वीर छपवा देना… उनका (कांग्रेस) काम वहीं पूरा हो जाता था और उसका फायदा लोगों को नहीं मिल पाता था. उन्होंने कहा कि सुशासन का मतलब है कि गरीबों को किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े. सरकारी ऑफिस के चक्कर न काटने पड़े और लोगों को सौ फीसद सरकार की योजनाओं का लाभ मिले.
मिशन शक्ति फेज 5: छात्राओं ने जिलाधिकारी के साथ की हक की बात, सुझाव भी दिए
कांग्रेस की नीयत थी खराबः पीएम
मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों तक, मध्य प्रदेश के किसानों, माताओं और बहनों ने बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष किया क्योंकि कांग्रेस ने कभी जल संकट के स्थाई समाधान के लिए सोचा ही नहीं. आज सात दशक बाद भी देश के अनेक राज्यों के बीच पानी को लेकर कुछ न कुछ विवाद है.
सब्र का मिला फल…वीके सिंह बने मिजोरम के राज्यपाल…
जब पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस का राज था, तब ये विवाद आसानी से सुलझ सकते थे, लेकिन उनकी नीयत खराब थी, इसलिए उसने कभी भी ठोस प्रयास नहीं किए. जब देश में अटल जी की सरकार बनी, तब उन्होंने पानी से जुड़ी चुनौतियों को हल करने के लिए गंभीरता से काम शुरू किया था. वहीं 2004 में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी, कांग्रेस ने अटल जी के सभी प्रयासों को ठंडे बस्ते में डाल दिया.