अजरबैजान एयरलाइन्स का विमान क्रैश, 100 से अधिक लोग थे सवार…
Kazakhstan Plane Crash: काजिकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 100 से अधिक यात्रियों को लेकर रूस जा रहा विमान क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कुछ लोग जीवित बचे हैं वहीं कई लोगों की मौत हो गई है, इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. वहां की सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि इमरजेंसी सर्विसेज दुर्घटनास्थल पर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. हादसे के बाद का संबंधित वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
कुछ ही सेकेंड में ध्वस्त हुआ विमान
बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तेजी से देखा जा सकता है कि विमान तेजी से जमीन की तरफ आ रहा है और कुछ ही सेकंड में विमान हादसे का शिकार होकर आग के गोले में तब्दील हो जाता है.वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह धमाके की आवाज आती है. इसके बाद आग और धुएं का बड़ा गुबार हवा में उछलता दिखाई देता है.
बाकू से रूस जा रहा था जहाज…
रूसी समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विमान अजरबैजान एयरलाइंस द्वारा संचालित था. यह बाकू से रूस के चेचन्या स्थित ग्रोज़्नी के लिए उड़ान भर रहा था. हालांकि, ग्रोज़्नी में घने कोहरे के चलते विमान का मार्ग बदलकर कजाकिस्तान की ओर मोड़ा गया था.
नेहरू कॉम्प्लेक्स का होगा कायाकल्प, बनेगी 12 मंजिल की अत्याधुनिक बिल्डिंग
हादसे के बाद राहत बचाव कार्य जारी…
गौरतलब है कि विमान हादसे के बाद राहत बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया जो अभी भी जारी है. अधिकारियों ने बताया कि मौके पर विभिन्न विभागों की राहत बचाव टीम पहुंच गई है. दूसरी ओर अभी तक हादसे में मारे गए और जीवित बचे लोगों की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की जा सकी है. वहीं इस हादसे ने अंतरराष्ट्रीय विमानन क्षेत्र को हिला दिया है और इस पर संबंधित देशों के अधिकारी अधिक से अधिक जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं.
ब्लड क्लॉट से ग्रसित हुए विनोद कांबली, जानें क्या है ये बीमारी और उससे बचाव के तरीके ?
ब्राजील में भी हुआ था हादसा…
बता दें कि इससे पहले हाल ही में ब्राजील में एक विमान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी. उस समय विमान में यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इस विमान दुर्घटना में ज़मीन पर मौजूद एक दर्जन से अधिक लोग भी घायल हुए थे.
सबसे पहले विमान चिमनी से था टकराया
समाचार एजेंसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि विमान सबसे पहले एक घर की चिमनी से टकराया और फिर एक इमारत की दूसरी मंजिल से टकराकर एक बड़े आवासीय इलाके में एक मोबाइल फोन की दुकान से टकरा गया. जमीन पर मौजूद एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पतालों में ले जाया गया. यह स्पष्ट नहीं हो सका कि दुर्घटना का कारण क्या था.