नेहरू कॉम्प्लेक्स का होगा कायाकल्प, बनेगी 12 मंजिल की अत्याधुनिक बिल्डिंग

45 साल पुरानी इमारत की बदल जाएगी सूरत

0

वाराणसी. वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) इंग्लिशिया लाइन स्थित जवाहरलाल नेहरू व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का पुनर्निर्माण कर उसका कायाकल्प करेगा. इसके तहत इस पुराने नेहरू कॉम्प्लेक्स को पूरी तरह से तोड़कर भव्य 12 मंजिल बिल्डिंग के रूप में इसका स्वरूप विकसित किया जाएगा. कैन्ट स्टेशन क्षेत्र पर रोजाना उमड़ने वाली लाखों की भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए इस नए परिसर में कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

इस प्रोजेक्ट को लेकर किया गया समझौता

वीडीए और नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) के बीच मंगलवार को इस प्रोजेक्ट को लेकर समझौता हुआ. इस समझौते पर वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग और एनबीसीसी के सीएमडी महादेवा स्वामी ने हस्ताक्षर किए.

बिल्डिंग परिसर में मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं

वीडीए का उद्देश्य इस प्रोजेक्ट के माध्यम से स्थानीय निवासियों, पर्यटकों और श्रद्धालुओं को एक ही स्थान पर सभी जरूरी और आधुनिक सेवाएं प्रदान करना है.
एनबीसीसी प्रोजेक्ट की लागत और सुविधाओं का विस्तृत सर्वेक्षण करेगी और एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट वीडीए को सौंपेगी.

45 साल पुरानी इमारत की बदल जाएगी सूरत

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि नेहरू कॉम्प्लेक्स करीब 6600 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसका निर्माण 45 साल पहले किया गया था और वर्तमान में यह तीन मंजिला है. इसमें 179 लोगों को स्थान आवंटित किया गया है. पुराने भवन के बनने के बाद सभी आवंटियों को नई बिल्डिंग में स्थान दिया जाएगा.

बैठक में लिया गया निर्णय

नेहरू कॉम्प्लेक्स नए सिरे से बनाने को लेकर आयोजित बैठक में यह तय किया गया है कि परियोजना के तहत आवंटियों से चर्चा कर उनकी सहमति ली जाएगी. इस दौरान एनबीसीसी के जीएम अनिल यादव, वीडीए के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार और अधीक्षण अभियंता अजय पवार आदि मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More