केजरीवाल का एक और बड़ा ऐलान, ”दिल्ली वालों को 24 घंटे मिलेगा साफ पानी…”
दिल्ली में विधानसभा चुनाव करीब हैं और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्लीवासियों के लिए बड़े चुनावी वादे कर रहे हैं. अब उन्होंने एक और बड़ा वादा किया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी की सप्लाई दी जाएगी. इसके लिए अमोनिया को हटाने के लिए प्लांट लगाए जाएंगे और साथ ही ढाई हजार नए ट्यूबवेल भी लगाए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि, राजेंद्र नगर विधानसभा की एक कॉलोनी में आज से 24 घंटे पानी की आपूर्ति शुरू हो गई है और यह जल्द ही पूरी दिल्ली में लागू किया जाएगा.
इतना ही नहीं बल्कि बूस्टर पंपिंग स्टेशन के उद्घाटन के बाद उन्होंने और दिल्ली की सीएम आतिशी ने राजेंद्र नगर के पांडव नगर स्थित डीडीए फ्लैट्स में पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए नल से पानी पिया और कहा कि,” यह पानी बिल्कुल साफ है.” हालांकि, आप की यह कोई पहली बड़ी घोषणा नहीं है बल्कि इससे पहले केजरीवाल चार बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं, जिसके जरिए ऑटो चालकों, महिला, बुजुर्गों और दलित युवाओं का वोट बैंक साधने का प्रयास कर चुके हैं.
केजरीवाल ने पिया सीधे नल से आ रहा पानी…
दिल्ली 24 घंटे साफ पानी का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, ” जब हम 10 साल पहले दिल्ली में सत्ता में आए थे, तब करीब 50-60 फीसदी पानी की आपूर्ति टैंकरों से होती थी, तब टैंकर माफिया हुआ करते थे. मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि आज 10 साल बाद दिल्ली में 97 फीसदी पानी पाइपलाइन से पहुंचता है. आज राजेंद्र नगर में 24 घंटे स्वच्छ पेयजल आपूर्ति शुरू हो गई है और आने वाले समय में हम इसका विस्तार पूरी दिल्ली में करेंगे. यह दिखाने के लिए कि पानी साफ है, केजरीवाल ने सीधे नल से आ रहा पानी पिया.”
अब तक इन योजनाओं का ऐलान कर चुकी है आप…
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बुजुर्गों के लिए ‘संजीवनी योजना’ की घोषणा की है, जिसके तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस योजना के तहत इलाज का पूरा खर्च उठाएगी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे.
इसके अलावा, केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए पांच गारंटी देने का भी एलान किया. ये गारंटियां इस प्रकार हैं:
1. हर चालक को 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस.
2. बेटी की शादी में 1 लाख रुपये की सहायता.
3. वर्दी के लिए साल में दो बार 2500 रुपये का खर्च.
4. बच्चों को कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी.
5. ‘पूछो ऐप’ फिर से चालू होगा.
Also Read: महिला, बुजुर्ग के बाद अब दलित छात्र को आप सरकार का बड़ा तोहफा…
दलित युवाओं के लिए ”डां. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप”
दलित युवाओं के लिए आप ने डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना की है, जिसके तहत जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा आप सरकार उठाएगी. यह सब डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप के माध्यम से संभव हो पाएगा. दलित समाज का कोई भी बच्चा पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे, और दलित समाज के बच्चों का विदेश में पढ़ने का सपना होगा साकार होगा.
महिलाओं के लिए ”महिला सम्मान योजना”
महिलाओं के लिए भी केजरीवाल ने एक नई योजना की घोषणा की थी, जिसे ‘महिला सम्मान योजना’ नाम दिया गया है. इस योजना के तहत, पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी. केजरीवाल ने यह भी कहा कि, यदि आम आदमी पार्टी की सरकार दोबारा बनती है, तो यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. योजना का लाभ 18 साल से ऊपर की हर महिला को मिलेगा, लेकिन इसके लिए उनको रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा.