यूपी पुलिस का खौफ ! माफी मांगता हुआ थाने पहुंचा किडनैपर…
प्रदेश में योगी सरकार की पुलिस का खौफ से इन दिनों अपराधियों की रूह कांप उठी है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण उस वक्त सामने आया है जब सोमवार की शाम करीब चार बजे एक किडनैपर हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ बिजनौर कोतवाली में पहुंच गया. दरअसल, यह किडनैपर अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण कांड का आरोपी है. उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं बता दें कि इस आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी रखा था.
बताते हैं कि अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण कांड के अधिकांश आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सोमवार को पुलिस ने गैंग के सरदार लवी को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद देर शाम गिरोह का सक्रिय सदस्य और अपहरण कांड में शामिल शंभा नगर का रहने वाला अंकित पहाड़ी भी माफी मांगता हुआ कोतवाली पहुंच गया.
“योगी जी, अपनी पुलिस से मुझे बचा लो…
आरोपित ने पुलिस के सामने रोते हुए अपने गुनाहों की माफी मांगी और कहा, “योगी जी, अपनी पुलिस से मुझे बचा लो, मेरे से गलती हो गई… मुझे पुलिस से बचा लो.” आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह उस अपहरण कांड में शामिल था और पुलिस की कार्रवाई से घबराया हुआ था, क्योंकि उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और उसे एनकाउंटर में मारे जाने का डर था.
इससे पहले पुलिस ने गिरोह के तीन अन्य आरोपितों अर्जुन, आकाश गोला और लवी को मुठभेड़ में गोली मारी थी. इसी डर से आरोपित ने आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपित रोते हुए योगी से पुलिस से बचाने की गुहार लगाता दिखाई दे रहा है. एएसपी संजीव बाजपेयी ने बताया कि अंकित पहाड़ी लवी गिरोह का सक्रिय सदस्य था और अपहरण व फिरौती वसूली में लिप्त था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
Also Read: दोपहर दो बजे पंचतत्व में विलीन होगा फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का पार्थिव शरीर…
बिजनौर पुलिस को किया सैल्यूट
लवी और अंकित की गिरफ्तारी के बाद हास्य कलाकार मुश्ताक खान के बेटे मोहसिन खान ने बिजनौर पुलिस को सराहा है. मोहसिन ने एसपी और एएसपी सिटी को मैसेज भेजते हुए लिखा, “गुड मॉर्निंग सर, माई सैल्यूट टू बिजनौर पुलिस” इससे पहले मुश्ताक खान ने यूपी पुलिस का भी धन्यवाद किया था. इसके अलावा, मुंबई में एक साक्षात्कार में मुश्ताक खान ने अपहरण की घटना के बारे में विस्तार से बताया और कलाकारों को सचेत किया है.