सेवाज्ञ संस्थानम् काशी महानगर द्वारा महामना महोत्सव 2024 की घोषणा
वाराणसी: सेवाज संस्थानम् काशी महानगर द्वारा आज निवेदिता शिक्षा सदन महमूरगंज में महामना महोत्सव 2024 के संदर्भ में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. यह महोत्सव 25 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होगा. प्रेस कांफ्रेंस को कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरेंद्र राय (सदस्य शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश) और महानगर संयोजक शिवम पाण्डेय ने संबोधित किया.
मदन मोहन की जन्मतिथि…
महामना मदन मोहन मालवीय जी की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित यह वार्षिक महोत्सव सेवाज संस्थानम् की महत्वपूर्ण पहल है, जो राष्ट्रीय चेतना और सांस्कृक्तिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार का माध्यम है.
प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए डॉ हरेंद्र राय जी ने कहा की “सेवाज संस्थानम् काशी महानगर सभी विद्यालयों, छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह करता है कि वे इस महोत्सव में सक्रिय रूप से भाग लें. यह महोत्सव छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और महामना मदन मोहन मालवीय जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है.”
जन्मतिथि पर प्रतियोगिता का आयोजन …
इस वर्ष महामना महोत्सव के अंतर्गत 50 से अधिक विद्यालयों के 3500 से अधिक छात्रों के बीच 7 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमे भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, चित्रकला, गीतपाठ, दौड, विज्ञान प्रदर्शनी और प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं जिनका उद्देश्य छात्रों में सृजनात्मकता, ज्ञान और सांस्कृतिक जागरुकता को प्रोत्साहित करना है.
महोत्सव का समापन समारोह और विजेताओं की घोषणा 4 जनवरी 2025 को स्वतंत्रता भवन, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित की जाएगी. इस अवसर पर प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति रहेगी, जो छात्रों को प्रोत्साहित करेंगे.
सेवाज संस्थानम् काशी महानगर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करता है. यह आयोजन एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और महामना मदन मोहन मालवीय जी के आदर्शों से प्रेरित हो सकते हैं.
इस महोत्सव का उद्देश्य न केवल छात्रों को प्रतिस्पर्धा में शामिल करना है, बल्कि उनके भीतर भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों के प्रति जुड़ाव बढ़ाना है. यह महोत्सव छात्रों को व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता, और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा.