बड़ी खबर ! पीलीभीत में एनकाउंटर, 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर…
यूपी: पंजाब के गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के तीन आरोपियों को आज उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है. खालिस्तानी आतंकियों के पास से AK 47 रायफल बरामद हुई है.पुलिस के अनुसार मारे गए गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसप्रीत सिंह नामक आतंकियों का संबंध खालिस्तान नामक कमांडों संगठन से था.
दो AK- 47 और एक पिस्तौल जब्त…
पुलिस ने बताया की खिलिस्तानी आतंकियों के पास से दो AK- 47 और एक पिस्तौल बरामद हुआ है. यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में इस कार्यवाही को अंजाम दिया है. तीन आतंकियों के एनकाउंटर में मारे जाने की घटना दोनों राज्यों के पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. एनकाउंटर पीलीभीत के पूरनपुर जिले में हुआ है.
पुलिस ने घेराबंदी कर आतंकियों को किया ढेर…
बताया गया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी थी. पुलिस ने आतंकियों को सरेंडर करने को कहा लेकिन, वह इसके लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए.
दिल्ली- NCR में हुई बारिश, इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड…
DGP प्रशांत कुमार ने कही बात…
घटना के संबंध में बात करते हुए Dgp प्रशांत कुमार ने जानकरी दी कि- एनकाउंटर की अगुवाई पीलीभीत के एसपी ने की. उन्होंने बताया कि- पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस को इन तीन आतंकियों को जिले में छिपे होने कि सूचना दी थी. तीनों आतंकियों पर पंजाब के गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर हमला करने के मामले में संलिप्तता थी.