क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट, जाने क्या है मामला ?

0

भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है, उन पर एपीएफओ में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उथप्पा ने अपने कर्मचारियों की सैलरी से 23 लाख रुपये काटे, लेकिन उस राशि को उनके प्रोविडेंट फंड में जमा नहीं किया है. इस कारण 4 दिसंबर को उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया. हालांकि, उथप्पा को 27 दिसंबर तक पूरे पैसे जमा करने के लिए समय दिया गया है, अगर वे निर्धारित समय तक राशि जमा नहीं करते, तो उन्हें जेल भेजा जा सकता है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रॉबिन उथप्पा जो बेंगलुरु में सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कपड़े की कंपनी के डायरेक्टर हैं, उनके खिलाफ 23 लाख रुपये के पीएफ घोटाले का मामला सामने आया है. कंपनी पर आरोप है कि, उन्होने कर्मचारियों की सैलरी से ₹23,36,602 काटे लेकिन इस राशि को उनके प्रोविडेंट फंड (पीएफ) अकाउंट में जमा नहीं किया. इसके बाद पीएफ कमिश्नर ने उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया.

हालांकि, पुलिस ने बताया कि, वारंट में दिए गए पते पर उथप्पा पिछले कुछ वर्षों से नहीं रह रहे हैं और फिलहाल वे दुबई में हैं. इस मामले की जानकारी अब पीएफ ऑफिस को दे दी गई है और यह अब पुलिस के दायरे में नहीं आता है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, फिलहाल उथप्पा के खिलाफ कोई आधिकारिक एफआईआर या शिकायत दर्ज नहीं की गई है, बल्कि उन्हें केवल अरेस्ट वारंट जारी किया गया था. उथप्पा पहले बेंगलुरु के व्हीलर रोड पर पुलकेशिनगर स्थित एक अपार्टमेंट में रहते थे.

Also Read: Champion Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियन ट्रॉफी, ICC ने किया कन्फर्म…

कैसा रहा उथप्पा का क्रिकेट कैरियर

वही बता दें कि, रॉबिन उथप्पा ने 2006 में भारत के लिए वनडे और 2007 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2015 में खेला. इस दौरान उथप्पा ने 46 वनडे में 25.94 की औसत से 934 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 24.90 की औसत से 249 रन बनाए, वह 2007 के टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे. आईपीएल करियर की बात करें तो उथप्पा ने कुल 205 मैचों में 27.51 की औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए. आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More