साहब…मेरे इस्तीफे से आपकी दाल नहीं गलने वाली- अमित शाह

0

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आज एक बार फिर पलटवार किया है. शाह ने कहा कि, आंबेडकर मामले में कांग्रेस नेताओं के बयान निंदनीय है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद आरक्षण विरोधी, संविधान विरोधी है. शाह ने कहा कि कांग्रेस सावरकर विरोधी है.

इस्तीफे से आपकी दाल नहीं गलेगी…

अमित शाह ने कहा कि, अगर हमारे बयान से खरगे साहब को मेरे बयान से दिक्कत है और मेरे इस्तीफे से खुशी होती है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा लेकिन मेरे इस्तीफे से खरगे साहब की दाल नहीं गलेगी.

चार साल बाद अंतरिम जमानत पर बाहर आया उमर खालिद….

कांग्रेस का सच हुआ उजागर – अमित शाह

खरगे पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि खरगे साहब आप जहाँ अभी हैए वहां पर अभी आपको 15 साल और बैठना है.इतना ही नहीं शाह ने कहा कि संविधान पर कांग्रेस का सच उजागर हो गया है.कांग्रेस ने समाज में झूठ फ़ैलाने का कृत किया है. शाह ने कहा कि मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है. मेरा पूरा बयान दिखाइए पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी.

JPC कमेटी में शामिल हो सकती है प्रियंका गाँधी, साथ में इन नामों कि चर्चा…

मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया…

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्यसभा में मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया… पहले उन्होंने पीएम मोदी के भी एडिटेड बयानों को सार्वजनिक किया. चुनाव जब चल रहा था तब मेरे बयानों को AI का उपयोग कर एडिट किया गया और पूरे देश में इसे प्रसारित करने का घृणित कार्य किया गया और आज अंबेडकर जी के लिए मेरी बात को तोड़-मरोड़कर वे पेश कर रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More