यात्रीगण ध्यान दें…एक्सप्रेस-वे पर धीमी कर लें गाड़ी की रफ्तार…

0

नई दिल्ली: सर्दी शुरू होते ही कोहरे की रफ़्तार को देखते हुए नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी पहल की है. इसके तहत यहां हाइवे पर गाड़ियों की गति की सीमा को कम किया गया है. अलग-अलग एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग गाड़ियों के लिए अलग-अलग गति सीमा निर्धारित की गई है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे एक्सप्रेस-वे पर निर्धारित अधिकतम गति सीमा के अनुसार ही गाड़ियों का संचालन करें.

पुलिस कमिश्नरेट ने जारी किया निर्देश…

पुलिस कमिश्नरेट ने निर्देश जारी किया है और कहा कि- सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि शीत ऋतु के आने के मद्देनजर यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, नोएडा एलिवेटिड रोड और कमिश्नरेट गौतम बुद्धनगर के आन्तरिक मार्गों पर दिनांक 15 फरवरी 2025 तक की अवधि के लिए कोहरे-धुंध के कारण यातायात सुरक्षा के हित में वाहनों के संचालन के लिए अधिकतम गति सीमा को कम किया गया है.

वाराणसी में राज्यपाल ने ‘ जीवन रक्षक एचपीवी ‘ वैक्सीन का पहला चरण किया लांच

60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति…

पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार नोइसा एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहन की गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और हल्के वाहन की गति सीमा 75 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर अधिकतम गति सीमा हल्के मोटरयान के लिए 75 किमी प्रति घंटा और भारी मोटरयान के लिए 50 किमी प्रति घंटा रहेगी.

आंबेडकर पर क्यों मचा बवाल ?…आखिर अमित शाह ने क्या कह दिया…

हादसों के चलते लिया गया फैसला…

पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्धनगर की ओर से जारी यातायात निर्देशिका में कहा गया है कि सर्दी में कोहरे के कारण हादसों की संख्या बढ़ जाती है, इसलिए वाहनों की रफ़्तार कम करने का फैसला किया गया है. निर्देश में कहा गया है कि शीत ऋतु के आने के मद्देनजर यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, नोएडा एलिवेटिड रोड और कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के आन्तरिक मार्गों पर दिनांक 15 फरवरी 2025 तक की अवधि के लिए कोहरे-धुंध के कारण यातायात सुरक्षा के हित में वाहनों के संचालन के लिए अधिकतम गति सीमा को कम किया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More