वाराणसी। भव्य रूप में पुनर्निर्मित श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धाम का लोकार्पण किया गया था. इसके बाद से 37 महीनों में कुल 19 करोड़ 12 लाख श्रद्धालु 83,057 अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं.
लोकार्पण के बाद से भारतवासी के अतिरिक्त विदेशों से भी भक्तों का आगमन लगातार जारी है. आकंड़ों के क्रम में देखें तो –
•प्रतिवर्ष: लगभग 6.4 करोड़ श्रद्धालु
•प्रति माह: औसतन 51,67,567 श्रद्धालु
•प्रति दिन: लगभग 1.74 लाख श्रद्धालु
श्रद्धालुओं की सुविधाएं और समाजसेवा के कार्य:
क्षेत्र विशिष्ट परिषद के एसडीएम शंभूकरण ने बताया कि मंदिर न्यास द्वारा भक्तों की सुविधा के लिए कई विशेष कदम उठाए गए हैं. साथ ही समाज की सेवा और सनातन धर्म के उत्थान के लिए कई प्रकल्प चलाए जा रहे हैं.
शिक्षा में योगदान:
51 संस्कृत विद्यालयों के 3059 बटुकों को पाठ्य पुस्तकें वितरित.
23 विद्यालयों के 4041 बटुकों को कुर्ता, धोती और उत्तरीय के दो-दो सेट प्रदान किए गए.
30 संस्कृत विद्यालयों में वाद्य यंत्रों की व्यवस्था.
14 संस्कृत विद्यालयों के 750 छात्र-छात्राओं को सहायता.
भोजन व्यवस्था:
पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, होमी जहांगीर भाभा कैंसर अस्पताल (लहरतारा), और बीएचयू के मरीजों के करीब 1550 परिजनों के लिए प्रतिदिन भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है.
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या:
देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से भी भक्तों का आगमन लगातार जारी है. धाम ने न केवल धार्मिक महत्व को और मजबूती दी है, बल्कि समाजसेवा और शिक्षा में भी एक नई मिसाल कायम की है.