वाराणसी: नक्खीघाट अंडर बाईपास चौड़ाई की मांग, सपाइयों ने रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआरएम को सौपा

0

वाराणसी के सिटी रेलवे स्टेशन के समीप निर्माणाधीन अंडर बाईपास की चौड़ाई को लेकर सपाइयों को रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआरएम को सौंपा है. सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा”,के नेतृत्व मे सपाई लहरतारा स्थित डिवीजनल रेलवे मैनेजर आफिस पहुंचकर डीआरएम से मुलाकात की. पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा”ने रेलवे प्रबंधक से कहा कि नक्खी घाट पर निर्माणाधीन अंडर बाईपास मानक के विपरीत 5 ,5 मीटर का बनाया जा रहा है जिससे आगमी दिनों मे आमजनो को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.

यातायात का अत्यधिक दबाव और मानक के विपरीत कार्य

उपरोक्त मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव होने कारण भीषण जाम की समस्या बनी रहती है. निर्माणाधीन अंडर बाईपास मानक के विपरीत कार्य होने के कारण नक्खी घाट रोड पर रेलवे केबिन पर रोजाना भीषण जाम की समस्या आए दिन लगे रहने के कारण आमजन के साथ साथ छोटे छोटे स्कूल के बच्चो को भी भीषण जाम की समस्या से झूझना पडता है. वर्तमान समय मे अंडर बाईपास का निर्माण 5,5 मीटर ही किया जा रहा है जिससे आगामी दिनो मे आमजन को अंडर बाईपास के निर्माण के पश्चात भी जाम की समस्या से छुटकारा पाना संभव नही है.

Also Read: वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में हो रहा शोध, नेटवर्क कंजेशन की समस्या होगी दूर, 2030 के बाद 6जी नेटवर्क

निर्माणाधीन अंडर बाईपास 11 मीटर हो

निर्माणाधीन अंडर बाईपास को 11 मीटर करने की प्रबल आवश्यकता है. जिससे उक्त मार्ग पर समस्या का निजात संभव हो सकेगा. सपा नेता विष्णु शर्मा ने महाप्रबंधक से कक्जाकपुरा ओवर ब्रिज मे लेटलतीफी का मुद्दा उठाते हुए जल्द ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की समस्त शिकायत को पढ़कर डीआरएम ने सपा नेताओ को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही एक्सपोर्ट इंजिनियर को बुलाकर आप सभी के समक्ष विचार विमर्श कर निर्णय ले लिया जाएगा.

ज्ञापन सौपने वालो मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा”, पूर्व पार्षद प्रशांत सिंह “पिंकू”, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता,लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विवेक कहार “राकी”,दक्षिणी विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप कश्यप, वरिष्ठ नेता जवाहर यादव,संजय यादव, हनुमान यादव,अलताब खान, सत्यम सोनकर, मनीष यादव,आदि लोग उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More