24 घंटे के भीतर जेल से रिहा हुए साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन….
साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन को शनिवार की सुबह रिहाई मिल गयी है और वह जेल से बाहर आ गए हैं. हैदराबाद की चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल में रात बिताने के बाद शनिवार की सुबह अल्लू अर्जुन रिहाई के बाद घर पहुंचे है. 24 घंटे के भीतर घर पहुंचने के बाद वहां मौजूद अपने फैंस के धन्यवाद किया, साथ ही मीडिया से बातचीत कर एक बार फिर से पीड़ित परिवार से माफी मांगी है.
बता दें कि, पुष्पा -2 की प्री – रिलीज पर हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गयी थी. जिसको लेकर अभिनेता समेत कई लोगों के खिलाफ पीड़ित पक्ष की तरह से मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कल पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें निचली अदालत में पेश किया था और अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. वही देर शाम उन्हें रिहाई मिल गयी थी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें एक रात जेल में काटनी पड़ी और शनिवार की सुबह वे जेल से बाहर आ गए हैं.
जेल से रिहा होने पर अल्लू ने फैन्स का किया धन्यवाद
जेल से रिहा होने के बाद जेल से बाहर आए अल्लू अर्जुन ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि, ‘जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था, हम उसके लिए माफी मांगते हैं. मैं उनके परिवार के साथ हूं, कोई चिंता की बात नहीं है. मैं एकदम ठीक हूं. मेरे फैंस और आप सभी को मेरा सपोर्ट करने और इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और इस मामले में कानून का पूरा सहयोग करूंगा, मृतक के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. हम सिर्फ फिल्म देखने गए थे. नहीं पता था कि ऐसा कुछ हो जाएगा’
इसके आगे उन्होने कहा कि, ‘जो कुछ भी हुआ वो मेरे कंट्रोल के बाहर था. मैं उस थिएटर में बीते कई सालों से अपनी फिल्म देखने जा रहा हूं. बीते 20 साल में मैं वहां कम से कम 30 बार गया हूं पर कभी भी ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ. हालांकि, जो भी हुआ उसके लिए हम माफी मांगते हैं, मेरी संवेदनाएं उस परिवार के साथ हैं.’
Also Read: अपनी गिरफ्तारी पर अल्लू अर्जुन ने उठाए सवाल, कही ये बात…
रिहाई के लिए पिता और ससुर पहुंचे थे जेल
शनिवार सुबह करीब 7:15 बजे अल्लू अर्जुन हैदराबाद की चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल से रिहा हो गए, जेल से रिहाई के बाद वह सीधे जुबली हिल्स स्थित गीता आर्ट्स के ऑफिस पहुंचे. वहां कुछ समय बिताने के बाद वे अपने घर के लिए रवाना हो गए. एक्टर को लेने के लिए उनके ससुर चंद्रशेखर रेड्डी और पिता अल्लू अरविंद जेल के बाहर पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्था के बीच अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ घर की ओर रवाना हुए.