अपनी गिरफ्तारी पर अल्लू अर्जुन ने उठाए सवाल, कही ये बात…
हैदराबाद के संध्या थिएटर में बीते 4 दिसंबर को पुष्पा 2 की प्री रिलीज पर मची भगदड़ में महिला की मौत मामले में आज पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस की टीम उन्हें चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची है. इस दौरान पुलिस ने अभिनेता को उनके घर से गिरफ्तार किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है, लेकिन अब अभिनेता ने इस गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई है और पुलिस पर कई तरह से आरोप लगाए है. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है अल्लू अर्जुन ने…
”नाश्ता भी नहीं करने दिया, सीधा बेडरूम से उठा लिया”
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाया है. उन्होंने इसको लेकर कहा है कि, पुलिस ने उन्हें नाश्ता तक खत्म करने नहीं दिया है, उन्हें सीधा बेडरूम से उठा लिया गया था. यहां तक कि उन्हें अपने कपड़े बदलने तक का भी मौका नहीं दिया गया है. हालांकि, वायरल वीडियों में एक्टर लिफ्ट की तरफ जाते हुए दिखाई देते हैं. जहां पर वे पहले से ही प्लेन टी- शर्ट पहने होते हैं और बाद में वो हुडी पहनकर बाहर निकलते हैं, जिसपर लिखा होता है कि, फ्लावर नहीं फायर है.
गिरफ्तार के समय ”फ्लावर नहीं फायर है” वाली पहनी टी शर्ट
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें भीड़ से घिरा हुआ देखा जा सकता है. वीडियो में अल्लू अर्जुन ने सफेद टी-शर्ट पहन रखी है, जिस पर हिंदी में लिखा है, *”फ्लावर नहीं, फायर है मैं.”वीडियो में अल्लू अर्जुन को चाय पीते हुए देखा गया, जबकि उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी थोड़ी चिंतित नजर आ रही थीं. ऐसे में अल्लू अर्जुन उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे और चाय खत्म करने के बाद अभिनेता पुलिस की गाड़ी में बैठकर रवाना हुए.पुलिस ने इस दौरान अल्लू अर्जुन के बॉडीगार्ड संतोष को भी गिरफ्तार किया. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है, वहीं उनके फैन इस बात पर नाराज नजर आ रहे हैं.
अल्लू अर्जुन पर लगी ये धाराएं
अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. उनके ससुर भी पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं. पुलिस ने अल्लू अर्जुन का मेडिकल टेस्ट कराने के लिए भी उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्यागय संहिता (आईपीसी) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रशंसकों के बीच चिंता और चर्चा का माहौल बन गया है.
Also Read: पुष्पा-2 अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, प्रीमियर शो हादसा पर पुलिस का बड़ा एक्शन…
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि बीते 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म का प्रीमियर शो आयोजित किया गया था, जिसमें लाखों की भीड़ उमड़ी थी. उस दौरान अल्लू अर्जुन भी थिएटर पहुंचे थे. जैसे ही अल्लू अर्जुन ने थिएटर में एंट्री की उनके फैन्स उनकी झलक पाने को लेकर भागे जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. इस भगदड़ में जहां एक महिला की मौत हो गई थी वहीं उनका बच्चा बेहोश हो गया था.इसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने चिक्काडपल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई . इस मामले को बीएनएस अधिनियम की धारा 3(5) के साथ पठित धारा 105 और 118(1) के तहत दर्ज किया गया है.