पुष्पा-2 अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, प्रीमियर शो हादसा पर पुलिस का बड़ा एक्शन…
फिल्म ‘पुष्पा 2’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इस बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई हुई है. हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. उसका बा जख्मी होकर बेहोश हो गया था. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था. अब इस मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार किए गए हैं.
अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है. मामले को लेकर एक्टर से यहां पूछताछ की जाएगी. महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने शोक भी जताया था. साथ ही एक्टर उनके परिवार से मिले थे. एक्टर ने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद करने का वादा भी किया था.
हादसे पर अल्लू अर्जुन से व्यक्त की थी संवेदना
पुष्पा-2 प्रीमियर शो हादसे को लेकर अल्लू अर्जुन ने एक पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें इस हादसे पर प्रतिक्रिया दी थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, ”संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से बहुत आहत हूं. इस अकल्पनीय कठिन समय के दौरान शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं और वह व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलेंगे. शोक मनाने के लिए जगह की उनकी आवश्यकता का सम्मान करते हुए, मैं इस चुनौतीपूर्ण यात्रा से निपटने में उनकी मदद करने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”
इसके साथ ही इस वीडियो में अल्लू अर्जुन ने कहा था कि, ”उन्होंने मृतक महिला के परिवार को 25 लाख रुपये दिए हैं. इसके अलावा वो न सिर्फ उनके मेडिकल खर्चों को भी देंगे बल्कि भविष्य में बच्चों की हर जरूरत भी पूरी करेंगे और उनका ख्याल रखेंगे. इसके बाद उन्होंने दर्शकों से अनुरोध भी किया कि जब भी वो सिनेमाघरों में जाएं तो सावधानी बरतें.”
Also Read: पुष्पा-2 प्रीमियर शो हादसा: पुलिस ने थिएटर मालिक समेत दो को किया गिरफ्तार…
कैसे हुआ था हादसा ?
बता दें कि बीते 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म का प्रीमियर शो आयोजित किया गया था, जिसमें लाखों की भीड़ उमड़ी थी. उस दौरान अल्लू अर्जुन भी थिएटर पहुंचे थे. जैसे ही अल्लू अर्जुन ने थिएटर में एंट्री की उनके फैन्स उनकी झलक पाने को लेकर भागे जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. इस भगदड़ में जहां एक महिला की मौत हो गई थी वहीं उनका बच्चा बेहोश हो गया था.इसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने चिक्काडपल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई . इस मामले को बीएनएस अधिनियम की धारा 3(5) के साथ पठित धारा 105 और 118(1) के तहत दर्ज किया गया है.