अब एटीएम से होगी PF बैलेंस का निकासी, जानिए पूरी प्रक्रिया और नियम !

0

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के लगभग 7 करोड़ पीएफ सब्सक्राइबर्स के लिए अगले साल 2025 में एक नई सुविधा मिलने की उम्मीद है. इसके तहत वे अपने पीएफ खाते से जमा राशि को एटीएम (ATM) मशीन के माध्यम से निकाल सकेंगे. यह निकासी एक विशेष कार्ड के माध्यम से होगी, जो डेबिट कार्ड के समान कार्य करेगा. श्रम मंत्रालय इस सुविधा पर काम कर रहा है और अनुमान है कि यह सेवा जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी.

इस सुविधा के लागू होने से पीएफ खाते से पैसे निकालने की प्रक्रिया में होने वाली देरी खत्म हो जाएगी. फिलहाल, EPFO सदस्य यदि अपने पीएफ खाते से राशि निकालते हैं, तो यह रकम बैंक अकाउंट में जमा होने में सात से दस दिन का समय लेती है. लेकिन नई सुविधा के तहत, सदस्यों को सीधे एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी, जिससे उनका यह इंतजार समाप्त हो जाएगा.

ईपीएफ के निकासी नियमों होगा बदलाव

अभी EPFO से निकासी के नियमों की बात करें तो जब तक व्यक्ति नौकरी में होता है, वह अपनी पीएफ राशि को आंशिक या पूरी तरह से नहीं निकाल सकता है. हालांकि, यदि व्यक्ति कम से कम एक महीने से बेरोजगार है, तो वह अपनी जमा राशि का 75% तक निकाल सकता है. दो महीने की बेरोजगारी के बाद, व्यक्ति को अपनी पूरी पीएफ राशि निकालने का अधिकार मिल जाता है. लेकिन जब यह नई सुविधा शुरू होगी, तो पीएफ के पैसे निकालने की प्रक्रिया बिल्कुल एटीएम से पैसे निकालने की तरह सरल और तेज हो जाएगी.

श्रम सचिव ने दी ये जानकारी

श्रम मंत्रालय के अनुसार, यह नई सेवा EPFO सदस्य को उनके पीएफ फंड तक पहुंचने में कम मानवीय हस्तक्षेप के साथ आसानी प्रदान करेगी. श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि मंत्रालय इस सुविधा को बेहतर बनाने के लिए अपने IT सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है. आगामी IT 2.1 अपग्रेड के बाद EPFO का IT इंफ्रास्ट्रक्चर बैंकिंग सिस्टम की तरह काम करेगा, जिससे दावेदारों और लाभार्थियों को न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ अपने फंड तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

Also Read: IRCTC की वेबसाइट डाउन, एक घंटे से बंद हैं टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन की सेवाएं…

पीएफ निकासी कार्ड एटीएम की तरह करेगा कार्य

इस नई सुविधा में EPFO सदस्य के लिए एक विशेष पीएफ निकासी कार्ड शामिल होगा, जो बैंक एटीएम कार्ड की तरह काम करेगा. इसके अलावा, इस सुधार से संबंधित गैर-जरूरी प्रक्रियाओं को समाप्त कर क्लेम प्रक्रिया को तेज किया जाएगा. सरकार ने सामाजिक सुरक्षा को सुधारने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जिनमें GIG और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को भी लाभ देने का प्रावधान है. डावरा ने संकेत दिया कि कई सुधार योजनाएं पहले से ही उन्नत चरण में हैं, हालांकि इन सुधारों के लागू होने के लिए कोई विशिष्ट समय सीमा नहीं दी गई है.

इसके अलावा, एटीएम के माध्यम से निकाली जाने वाली राशि पर कुछ सीमाएं भी हो सकती हैं. रिपोर्टों के अनुसार, एटीएम से निकासी की राशि कुल जमा का 50% तक सीमित हो सकती है. इस नई सुविधा के जरिए EPFO सदस्य अपनी पीएफ राशि को ज्यादा आसानी से और जल्दी से निकाल सकेंगे, जिससे उन्हें पहले के मुकाबले अधिक सहूलियत मिलेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More