अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ा अपडेट, फरार हुए आरोपी सास और साला, वीडियो वायरल…

0

इन दिनों सोशल मीडिया पर अतुल सुभाष सुसाइड केस चर्चा का विषय बना हुआ है. हर तरह उसकी ही बात की जा रही है. इसके साथ ही इस मामले को लेकर लगातार नई अपडेट भी सामने आ रही है. ऐसे में इस मामले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसमें अतुल सुभाष की सास निशा संघानिया और साले अनुराग सिंघानिया अपने घर पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों कैमरे और मीडिया से बचते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो आधी रात का है जब वे अपने घर से भाग निकले.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आरोपियों के फरार होने का वीडियो

सोशल मीडिया पर अतुल सुभाष की आरोपी सास और साले के फरार होने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रात के अंधेरे में छिपते – छिपाते भागते देखा गया है. हालांकि, इस दौरान उनके घर के बाहर मौजूद कुछ मीडियाकर्मी ने जब उन्हें रात करीब 11.45 पर कहीं जाते देखा तो, सवाल किए और उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इस दौरान निकिता की मां और उसका भाई दोनों ही कैमरे से बचते नजर आए. उनसे इस तरह आधी रात में कहां जाने को लेकर सवाल किया गया तो, उन्हें हाथ जोड़कर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और फिर बाइक पर सवार होकर भाग निकले .

अतुल के आरोपों का उसकी सास ने बताया ”निराधार”

वहीं आपको बता दें कि, निकिता की मां और भाई जौनपुर शहर कोतवाली से महज 100 कदम की दूरी पर खोवामंडी इलाके में रहते हैं. यहां उनका घर है, जिसमें कपड़े की दुकान भी संचालित होती है. जब उन्हें यह जानकारी मिली कि बेंगलुरु पुलिस की टीम जौनपुर पहुंच गई है, तो वे अपना घर छोड़कर फरार हो गए. इससे पहले निकिता की मां ने अपनी बेटी और परिवार पर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. उनका कहना था कि उनके परिवार पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप पूरी तरह से झूठे और आधारहीन हैं. मेरी बेटी पर लगाए गए आरोप गलत हैं. मैं सभी सबूत दुनिया के सामने पेश करूंगी. अतुल सुभाष ने अपने व्यक्तिगत तनाव का गुस्सा हम पर उतारा है. मेरी बेटी किसी को आत्महत्या के लिए उकसाने की सोच भी नहीं सकती.”

Also Read: बेअसर हुई दुआएं…! 56 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकला मासूम का शव…

क्या है मामला ?

बीते 9 दिसंबर को बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष ने अपनी कार्यस्थली यानी बेंगलुरू के मंजूनाथ लेआउट में अपने फ्लैट में फांसी के फंदे से लटकर जान दे दी थी. इसके पूर्व उन्होंने डेढ घंटे का एक वीडियो और 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी लिखा. इसमें उन्होंने न सिर्फ अपने मौत के आरोपी बल्कि न्याय व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इस वीडियो में अपनी मौत की वजह अपनी पत्नी, उसकी फैमिली और जौनपुर फैमिली जज को बताया है. वहीं परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अतुल द्वारा बताए गए सभी आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More