फीफा का ऐतिहासिक फैसला, इन 6 महाद्वीपों को सौंपी 2030 वर्ल्ड कप की मेजबानी
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2030 और 2034 के मेजबानों की घोषणा कर दी गई है. साल 2030 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को दी गई है. वहीं इन तीन मुख्य मेजबान देशों के अलावा, दक्षिण अमेरिकी देशों उरुग्वे, पैराग्वे और अर्जेंटीना में भी एक-एक मैच आयोजित किए जाएंगे. इस प्रकार, 2030 का वर्ल्ड कप तीन महाद्वीपों और छह देशों में खेला जाएगा.
फीफा वर्ल्ड कप के मेजबानों का यह निर्णय फीफा की वर्चुअल कांग्रेस में लिया गया है. विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो ने इस निर्णय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि साल 2030 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को संयुक्त रूप से चुना गया है. इसके अतिरिक्त, उरुग्वे, अर्जेंटीना और पैराग्वे को एक-एक मैच की मेजबानी का अवसर दिया गया है. यह पहला मौका होगा जब वर्ल्ड कप के मैच तीन महाद्वीपों और छह अलग-अलग देशों में आयोजित होंगे. वहीं साल 2034 के वर्ल्ड कप की मेजबानी सऊदी अरब को सौंपी गई है. यह टूर्नामेंट सऊदी अरब द्वारा अकेले आयोजित किया जाएगा, जो खाड़ी देशों में फुटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता को और मजबूती देगा.
उरुग्वे में होगा उद्घाटन और पहला मैच
फीफा ने वर्चुअल कांग्रेस के दौरान वर्ल्ड कप के मेजबानों का ऐलान किया गया है. फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो ने जानकारी दी कि, साल 2030 वर्ल्ड कप तीन महाद्वीपों और छह देशों में आयोजित होगा. इसमें स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को मुख्य मेजबान देश होंगे, जबकि उरुग्वे, अर्जेंटीना और पैराग्वे में भी एक-एक मैच खेले जाएंगे. आपको बता दें कि, उरुग्वे में 1930 में पहले फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था. इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए उरुग्वे को 2030 वर्ल्ड कप के पहले मैच और उद्घाटन समारोह की मेजबानी दी गई है.
1930 में फीफा वर्ल्ड कप के पहले संस्करण की मेजबानी उरुग्वे ने की थी. 100 साल बाद इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के स्मरण में उरुग्वे को उद्घाटन समारोह और पहले मैच की मेजबानी का अवसर मिला है. अर्जेंटीना और पैराग्वे को भी एक-एक मैच की मेजबानी दी गई है. 2030 का यह टूर्नामेंट पहली बार तीन महाद्वीपों यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका में खेला जाएगा.
Also Read: कोरोना के बाद दुनिया नई महामारी ने दी दस्तक, अबतक 140 लोगों की हुई मौत…
सऊदी में दूसरी बार होगा फीफा वर्ल्ड कप
खाड़ी देशों में फीफा वर्ल्ड कप दूसरी बार आयोजित होने जा रहा है. सऊदी अरब ने पहले 2030 वर्ल्ड कप की मेजबानी की इच्छा जताई थी और इसके लिए मिस्र, ग्रीस और इटली के साथ मिलकर मेजबानी का प्रस्ताव रखा था. हालांकि, यह प्रस्ताव यूएफा द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया. इसके बाद, सऊदी अरब का नाम 2034 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए आगे बढ़ाया गया और इसे स्वीकृति मिली. यह खाड़ी क्षेत्र के लिए दूसरा अवसर है जब फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी की जाएगी. इससे पहले, साल 2022 में कतर ने फीफा वर्ल्ड कप का सफलतापूर्वक आयोजन किया था. सऊदी अरब के लिए यह मौका फुटबॉल के प्रति अपने बढ़ते समर्पण और खाड़ी देशों में इस खेल की लोकप्रियता को और बढ़ावा देने का अवसर होगा.