उपराष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव, TMC का सदन से वाकआउट…
नई दिल्ली: देश में संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सही से नहीं चल पा रही है. इसी बीच सोमवार को इंडिया अलायन्स ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पत्र पेश कर दिया है. इसी हंगामे के बीच कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.
70 सांसदों ने किए हस्ताक्षर…
बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव में सांसदों ने साइन किए है. गौरतलब है कि इस अविश्वास प्रस्ताव में TMC को छोड़ कर सभी मुख्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं. इसमें प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, लालू की RJD और तमिलनाडु की DMK शामिल हैं. दूसरी ओर TMC ने सदन से वाकआउट किया है.
प्रस्ताव गिर जाने की संभावना…
बता दें कि राज्यसभा में संख्या बल को देखते हुए इस प्रस्ताव के गिर जाने की संभावना है. इतना ही नहीं इससे पहले अगस्त महीने में भी जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विचार किया गया था. विपक्ष यह साबित करना चाहता है कि पीठासीन अधिकारी उसे सदन में बोलने नहीं दे रहे हैं.
संसद में लगातार हंगामा…
बता दें कि जगदीप धनखड़ लगातार विपक्ष के नेताओं को राज्यसभा में उनके आचरण और लगातार हंगामें के चलते फटकार लगाते रहते हैं. इसी के चलते आज कई सांसदों ने सदन में अडानी मुद्दे पर हंगामा किया. इतना ही नहीं आज सदन में कांग्रेस नेता और सांसद काला बैग लेकर सदन पहुंचे जिसमें मोदी और अडानी का नाम लिखा था.
मोदी- अडानी दोस्त के बैग लेकर सदन पहुंची प्रियंका गांधी
गौतम अडानी को लेकर संसद में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. संसद का शीतकालीन सत्र में विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर हंगामा कर रहा है. इस बीच मंगलवार को कांग्रेस नेता और वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी मोदी-अडानी भाई-भाई लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. हम डिबेट में भाग नहीं ले पा रहे हैं.
राहुल गांधी ने बताया क्यूट…
वहीं प्रियंका गांधी के इस बैग को दिखाते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये काफी क्यूट है. इस बैग में एक तरफ मोदी तो दूसरी ओर अडानी की तस्वीर है. बैग पर लिखा है-मोदी अडानी-भाई-भाई. इस बीच प्रियंका गांधी ने कहा कि हम लोग सदन की कार्यवाही में भाग लेना चाहते हैं लेकिन सरकार चर्चा नहीं चाहती है. किसी न किसी बहाने से वो सदन की कार्यवाही को स्थगित कर रहे हैं.