पुष्पा-2 प्रीमियर शो हादसा: पुलिस ने थिएटर मालिक समेत दो को किया गिरफ्तार…

0

पुष्पा-2 प्रीमियर शो हादसा: साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल मचा रही है. इस फिल्म को लेकर लोगों में अलग तरह की ही दीवानगी देखे को मिल रही है. वहीं इसके साथ ही इस फिल्म के नाम एक मामला पर दर्ज हो गया है, जो इसके प्रीमियर शो के दौरान हुई भगदड़ में हुआ था. जिसमें एक महिला की मौत और एक बच्चा बेहोश हो गया था. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसके चलते पुलिस ने थिएटर मालिक और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

न्यायिक हिरासत में भेजे गए तीन आरोपी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हैदराबाद में ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में हुए हादसे को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें थिएटर के मालिक संदीप, सीनियर मैनेजर नागराजू और मैनेजर विजय चंद्रा शामिल हैं. इन तीनों को अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गंभीर लापरवाही इस भगदड़ का कारण

पुलिस ने इस घटना के संबंध में बीएनएस एक्ट की धारा 105, 118(1)आर/डब्लू 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि, थिएटर प्रबंधन की गंभीर लापरवाही इस भगदड़ का कारण बनी थी. वहीं चिक्कड़पल्ली डिवीजन के एसीपी एल. रमेश कुमार ने बयान दिया कि थिएटर मैनेजमेंट दर्शकों को सही और आवश्यक जानकारी प्रदान करने में पूरी तरह असफल रहा था. इस असावधानी के चलते वहां भगदड़ मच गई, जिससे हालात बेकाबू हो गए. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

कैसे हुआ था हादसा ?

बता दें कि बीते 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म का प्रीमियर शो आयोजित किया गया था, जिसमें लाखों की भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान अल्लू अर्जुन भी थिएटर पहुंचे थे. वहीं जैसे ही अल्लू अर्जुन ने थिएटर में एंट्री की उनके फैन्स उनकी झलक पाने को लेकर भागे और इस दौरान वहां भगदड़ मच गई. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी. इस भगदड़ में जहां एक महिला की मौत हो गई थी वहीं उनका बच्चा बेहोश हो गया था.

Also Read: पुष्पा-2 प्रीमियर शो हादसा: अल्लू अर्जुन ने दिखाई दरियादिली, परिवार को 25 लाख की मदद और बच्चे की ली जिम्मेदारी… 

मृतका के परिवार को दिए 25 लाख रूपए

इसके साथ ही अभिनेता अल्लू अर्जुन ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया दर्ज की थी. इसको लेकर उन्होने एक्स पर एक वीडियो साझा किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि, ”उन्होंने मृतक महिला के परिवार को 25 लाख रुपये दिए हैं. इसके अलावा वो न सिर्फ उनके मेडिकल खर्चों को भी देंगे बल्कि भविष्य में बच्चों की हर जरूरत भी पूरी करेंगे और उनका ख्याल रखेंगे. इसके बाद उन्होंने दर्शकों से अनुरोध भी किया कि जब भी वो सिनेमाघरों में जाएं तो सावधानी बरतें.”

फिल्म ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

दूसरी ओर बात करें अगर फिल्म की कमाई की तो, बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ का जलवा जारी है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रविवार को भारत में 141.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. वहीं चार दिनों में ही यह फिल्म 529.45 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच चुकी है. ‘पुष्पा-2’ की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More