संभल हिंसा: लोगों को भड़काने और पैसे वसूलने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार…

0

संभल हिंसा मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है, जिसमें पुलिस ने एक कथित पत्रकार को गिरफ्तार किया है. आरोपी पत्रकार पर आरोप है कि, वह खुद को एक दैनिक अखबार का पत्रकार बताकर संभल हिंसा के मृतकों के नाम पर QR कोड के जरिए पैसा मांगने का काम कर रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उस पर धन उगाही के साथ-साथ पुलिस के खिलाफ लोगों को भड़काने का भी आरोप लगाया है. यह मामला संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के पास हुए सर्वे के दौरान भड़की हिंसा से जुड़ा हुआ है, जिसमें जनहानी भी हुई थी.

पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी

पुलिस के अनुसार, यह कथित पत्रकार QR कोड के जरिए लोगों से चंदा मांग रहा था और उन्हें पुलिस के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के बैंक खातों की जांच करने का फैसला किया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने किस तरह से धन उगाही की थी और इसके पीछे कोई और लोग तो शामिल नहीं थे. संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, “कल शाम को संभल थाना कोतवाली के सब इंस्पेक्टर संजीव को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नसीम जइबी नाम का शख्स QR कोड बनाकर लोगों को उकसा रहा है और उनसे धन उगाही कर रहा है. वह लोगों को पुलिस के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा है” पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: नहीं रहे लेखक और पत्रकार कुलदीप तलवार, 91 वर्ष में ली अंतिम सांस…

झूठा निकला आरोपी पत्रकार होने का दावा

पूछताछ में आरोपी ने खुद को एक दैनिक अखबार का पत्रकार बताया, लेकिन जब पुलिस ने इसकी जांच की तो पाया कि उसका दावा पूरी तरह से फर्जी था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और अब उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के बैंक अकाउंट की भी जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि वह धन उगाही के लिए किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं था.

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद संभल पुलिस ने एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के निर्देश पर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. पुलिस ने संभल के विभिन्न इलाकों में पैदल मार्च किया और संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की चेकिंग की गयी है. यह कदम शांति बनाए रखने और किसी भी असमाजिक तत्वों को रोकने के लिए उठाया गया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More