पुष्पा झुका नहीं, लेकिन सबको झुकाया …
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर बड़ी-बड़ी फिल्मों के आंकड़े पीछे छोड़ दिया है. ‘पुष्पा 2’ की आंधी ने जहां तक पहुंचने की कोशिश की वहां तक ऑस्कर विजेता फिल्म RRRने भी अपने घुटने टेक दिए थे . इस फिल्म ने वो कर दिखाया है जो भारतीय सिनेमा की किसी अन्य फिल्म ने अब तक नहीं किया था. दुनियाभर में इस फिल्म की सफलता की चर्चा हो रही है और यह पहले दिन 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है.
‘पुष्पा 2’ ने तोड़े बड़े रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई की चर्चा शुरू हुई थी, तो सबके मन में एक सवाल था कि क्या यह फिल्म पहले दिन की कमाई के मामले में RRR, कल्कि, जवान और पठान जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी और अब इसका जवाब सामने आ चुका है ! जी हां, ‘पुष्पा 2’ ने न केवल इन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा है, बल्कि पूरे इंडियन सिनेमा में पहले दिन की कमाई के नए रिकॉर्ड की नींव रखी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 282.91 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई की है, जो इसे अब तक की सबसे बड़ी भारतीय ओपनिंग फिल्म बना देती है.
अल्लू अर्जुन और सुकुमार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं
‘पुष्पा 2’ की बेमिसाल सफलता पर अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार की खुशी का ठिकाना नहीं है. इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग सफलता को लेकर अल्लू अर्जुन के घर पर जैसे दीपावली का माहौल है. फिल्म की सफलता पर धूमधाम से आतिशबाजी की जा रही है और हर कोई ‘पुष्पा 2’की कमाई का जश्न मना रहा है. फिल्म की ऐतिहासिक सफलता पर फिल्म समीक्षक मनोबाला विजयबालन ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘पुष्पा 2’ ने इतिहास रच दिया. एसएस राजामौली की आरआरआर फिल्म को पछाड़कर दुनियाभर में अब तक की सबसे बड़ी इंडियन ओपनर बन गई है.
Also Read: पुष्पा 2 के प्रीमियर शो में मची भगदड़: एक महिला की मौत, बेटा घायल
दुनिया में बजा पुष्पा का डंका
‘पुष्पा 2’ ने अपने पहले दिन की कमाई के साथ न केवल साउथ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड की फिल्मों के रिकॉर्ड्स को भी ध्वस्त कर दिया है. इस शानदार कमाई के साथ फिल्म ने दुनियाभर में भारतीय फिल्मों के लिए एक नया मानक स्थापित किया है. अब, फिल्म उद्योग के इस नए रिकॉर्ड के साथ हर कोई ‘पुष्पा 2’ की रिकॉर्ड तोड़ सफलता का जश्न मना रहा है, जो सिनेमा प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक पल है.
पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
आंध्र प्रदेश: 92.36 करोड़
तमिल नाडु: 10.71 करोड़
कर्नाटक: 17.89 करोड़
केरल: 6.56 करोड़
नॉर्थ: 87.24 करोड़
ओवर सीज: 68.15 करोड़
टोटल कमाई: 282.91 करोड़
पुष्पा 2 ने इन फिल्मों के तोड़े ओपनिंग रिकॉर्ड
पुष्पा : रू 68 करोड़
जवान: 65.5 करोड़
स्त्री 2: 55.40 करोड़
पठान: 55 करोड़
एनिमल: 54.75 करोड़