वाराणसी: बीएचयू आईएमएस में पहली बार आटो इम्यून रोग मायस्थेयनिया ग्रेविस से ग्रसित मरीज की हुई सर्जरी…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग में वीडियो असिस्टेड थोरेसिक सर्जरी (VATS) तकनीक से एक मरीज की सफल सर्जरी हुई. वह मायस्थेनिया ग्रेविस (MG) रोग से ग्रसित था. सर्जरी के बाद मरीज स्वस्थ है. डॉक्टरों का दावा है कि यूपी में इस तरह की सर्जरी पहली बार हुई है.
डॉक्टरों के अनुसार, यह एक दुर्लभ ऑटो इम्यून रोग है, जो मानव शरीर की मांसपेशियों की कमजोरी के साथ होती है. इससे प्रभावित व्यक्ति की आंख की पलकें झुक जाती हैं और दृष्टि धुंधली हो जाती है. चलने में परेशानी होती है और पीडित व्यक्ति सांस लेने में भी असमर्थ हो जाता है.
मानव डायाफ्राम को कर सकती है प्रभावित
डक्टरों के मुताबित एक सामान्य व्यक्ति में, मस्तिष्क तंत्रिकाओं के माध्यम से तंत्रिका और मांसपेशी के बीच इंटरफेस पर स्थित न्यूरो-मस्कुलर जंक्शन (एनएमजे) को संकेत भेजता है, तब मांसपेशी को अपनी क्रिया करने की अनुमति देता है. एमजी में, शरीर इस एनएमजे के लिए एंटीबॉडी विकसित करता है जो मांसपेशियों को इच्छित मांसपेशी कार्य करने से रोकता है, जिससे प्रभावित व्यक्ति की पलकें झुक जाती हैं, दृष्टि धुंधली हो जाती है, चलने में कठिनाई होती है आदि. सबसे खराब स्थिति में, यह रोग मानव डायाफ्राम को प्रभावित कर सकती है, जिससे जीवन के लिए खतरा पैदा हो सकता है जहां व्यक्ति सांस लेने में असमर्थ हो जाता है. एमजी से पीड़ित कुछ प्रसिद्ध भारतीय हस्तियां अभिनेता अमिताभ बच्चन और दिवंगत अरुण बाली हैं.
Also Read: वाराणसी: यूपी कालेज में मजार पर छात्रों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस फोर्स तैनात
इन डॉक्टरों व स्टाफ की रही भागीदारी
यह सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एनेस्थीसिया, न्यूरोलॉजी, नर्सिंग और ओटी तकनीशियनों के विभागों के बीच उत्कृष्ट टीम वर्क के कारण संभव हुआ, जिसमें डॉ तरुण कुमार (थोरैसिक कैंसर सर्जन, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग), डॉ निमिषा वर्मा (एनेस्थेसियोलॉजिस्ट), डॉ शायक रॉय (एनेस्थेसियोलॉजिस्ट), विनय जैन (स्क्रब नर्स), स्टाफ नर्स प्रतिमा (ओ.टी. प्रभारी), बीबी गिरी (ओटी तकनीशियन) और हर्ष सिंह (ओटी तकनीशियन) शामिल थे. सर्जरी से पहले और बाद में मरीज का इलाज डॉ अभिषेक पाठक ( न्यूरोफिजिशियन, बी.एच.यू.) की विशेषज्ञता के तहत न्यूरोलॉजी टीम के सहयोग से किया गया.