हमें सत्ता की चाह नहीं, केंद्र में मंत्री….शिंदे के बेटे का बडा बयान…
Maharashtra: महाराष्ट्र चुनाव के बाद महायुति को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें चल रही है. वहीँ, इस बीच एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे ने बडा बयान दिया है और कहा कि वो किसी भी पद के रेस में नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश नहीं की है. अगर हम चाहते तो केंद्र में मंत्री बन सकते थे लेकिन, उनको कोई पद की चाह नहीं है.
महायुति को मिली है प्रचंड जीत…
बता दें कि, इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP के महायुति वाले गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. इस चुनाव में भाजपा 132 सीट जीतकर बड़ी पार्टी बनी है वहीँ, शिंदे गुट की शिवसेना को 57 सीट मिली है.
मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार…
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम आए 10 दिन हो चुके है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए इसी के नाम का एलान नहीं हो सका है. इस बीच अब अटकलें यह शुरू हो गई है कि, देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने पर एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. कहा जा रहा है कि ऐसे में शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.
पद का कोई लालच नहीं…
एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया- प्लेटफार्म क्ष पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि,- महायुति सरकार के शपथ ग्रहण में कुछ देरी हो गई है इसलिए अफवाहें फ़ैल गई है लेकिन, शिंदे साहब बीमार होने के चलते गांव में आराम करने के लिए चले गए है.
ALSO READ : कांग्रेस की संभल यात्रा स्थगित, 10 दिसंबर के बाद करेंगे कूच …
आज नियुक्ति किए पर्वेक्षक…
बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार गठन के लिए आज दिल्ली में भाजप की तरफ से दो पर्वेक्षक नियुक्ति किए गए है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. दोनों पर्यवेक्षक मुंबई जाएंगे और विधायकों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे.
ALSO READ : हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही एक करोड़ की अंग्रेजी शराब बनारस पुलिस ने पकड़ा
5 दिसंबर को शपथ ग्रहण…
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को हो सकता है. यह कार्यक्रम मुंबई के आजाद मैदान में होगा. कहा जा रहा है कि उससे पहले 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी और उसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. लेकिन वहीँ, शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री और कितने मंत्री शपथ लेंगें यह साफ़ नहीं हो पाया है.