Canada: मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डाला को कनाडा की कोर्ट ने दी जमानत, हत्या से जुड़े मामले में हुआ था गिरफ्तार
भारत के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डाला को कनाडा की एक अदालत ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने अर्श डाला को 30 हजार डॉलर की जमानत राशि पर रिहा करने का आदेश जारी किया है. उसे पिछले महीने ही गिरफ्तार किया गया था. जमानत मिलने के बाद अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी 2025 को निर्धारित की गई है.
गोलीबारी मामले में हुआ था गिरफ्तार
अर्श डाला भारत में विभिन्न अपराधों में शामिल होने के कारण लंबे समय से खुफिया एजेंसियों की निगाह में था. कनाडा पुलिस ने उसे देश में हुई एक गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार किया था. अर्श डाला 2023 में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का प्रमुख बन गया था.
Also Read: बांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय दास गिरफ्तार, हिन्दू धर्म के लोगों ने मचाया बवाल…
अर्श डाला ने अपने स्लीपर सेल नेटवर्क के माध्यम से पंजाब में कई लक्षित हत्याओं को अंजाम दिया था, इसके अलावा 2022 में डेरा सच्चा सौदा के सदस्य मनोहर लाल की हत्या में भी अर्श डाला का नाम शामिल है. एनआईए के अनुसार, 2024 में, डाला ने पंजाब के एक कांग्रेस नेता की हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली थी.
KTF का बना था चीफ
निज्जर की हत्या के बाद, अर्श डाला ने KTF संगठन का नेतृत्व संभाल लिया. इस संगठन की स्थापना जगतार सिंह तारा ने 2011 में की थी. तारा पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा था और 1995 में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में शामिल था.