हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही एक करोड़ की अंग्रेजी शराब बनारस पुलिस ने पकड़ा
वाराणसीः लंका पुलिस को आज एक बड़ी सफलती हाथ लगी. सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरियाणा से बिहार तस्करी कर ले जाई जा रही एक करोड़ रूपये मूल्य की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी. बरामद शराब एक ट्रक के जरिए ले जाई जा रही थी. ट्रक में शराब 900 पेटियों में रखी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है जिसने अपने आपको ट्रक का चालक बताया है. 26 वर्ष के चालक का नाम अर्जीराम पुत्र लुम्बाराम निवासी अतीतला थाना बाड़मेर जिला बाड़मेर राजस्थान है. लंका पुलिस टीम को उक्त उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 25,000 रूपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया.
टोल प्लाजा पर मिली सफलता
अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं लंका थाना प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में लंका थाना की पुलिस टीम टोल प्लाजा के पास चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बिहार की तरफ जाने वाले वाहनों की डाफी टोल प्लाजा पर गहन जांच की जा रही थी. उसी दौरान चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक नंबर RJ 09 GC 1631 के वाहन चालक से पूछताछ की गई.
साथ ही ट्रक की तलाशी में उसकी निशानदेही के आधार पर फल की बिल्टी पर ले जाए जा रहे 900 पेटी अंग्रेजी शराब को बरामद किया. यह शराब पानीपत हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था. शराब बरामद करने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया गया.
ALSO READ : कश्मीर में Uber का नया तोहफा, अब शिकारा राइड भी होगी बुक!
चालक ने दी ये जानकारी…
पकड़े गये ट्रक चालक अर्जीराम ने पूछताछ में बताया गया कि वह अतीतला थाना बाड़मेर जिला बाड़मेर राजस्थान का निवासी है. उसे पानीपत हरियाणा से फोन द्वारा उक्त वाहन को बिहार ले जाने के लिए बताया गया था. साथ ही समय- समय पर उसे फोन द्वारा रास्ते के बारे में बताया जाता था. उसे अच्छी तरह से मालूम था कि था कि इस ट्रक में शराब है. उसे निर्धारित स्थान पर शराब पहुंचाने पर एक बार का एक लाख रूपये मिलता था. मिलने वाले रूपये से वह अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है तथा सम्पत्ति बनाता है.
ALSO READ : कांग्रेस की संभल यात्रा स्थगित, 10 दिसंबर के बाद करेंगे कूच …
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र राजपूत, चौकी प्रभारी रमना, हे कां नीरज राय, हेका राजेश सिंह, हेका दिलीप सिंह, चन्द्रशेखर मिश्रा, चन्दन सिंह, कां. हृदय कुमार, कमल सिंह यादव शामिल रहे.