कांग्रेस की संभल यात्रा स्थगित, 10 दिसंबर के बाद करेंगे कूच …
यूपी: राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस दफ्तार के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. यह व्यवस्था पुलिस ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोकने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा दो बस पीएसी जवान भी बुलाए गए हैं. कांग्रेस दफ्तर के आस-पास बैरिकेडिंग की गई थी.
10 दिसंबर के बाद होगी यात्रा…
पुलिस प्रशासन के रोके जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह रोक पहले 30 नवंबर तक थी और कांग्रेस ने पहले ही 2 दिसंबर को संभल जाने के एलान किया था. दूसरी ओर पुलिस का उद्देश्य था कि पार्टी के डेलिगेशन को किसी तरह से रोका जाए. इसलिए यह रोक 10 दिसंबर तक बढ़ाई गई है. अजय राय ने कहा कि हमे रोकने के लिए कितनी भी पुलिस लग जाए लेकिन हम लोग संभल जाकर रहेंगे. हंगामे के कारण आज की यात्रा रद्द हो गई है और कांग्रेस पार्टी का डेलिगेशन अब 10 दिसंबर के बाद संभल जाएगा.
ALSO READ : दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस नहीं बल्कि 69 साल पुरानी स्पेशल एडिशन…
मैं शांतिपूर्वक संभल जाऊंगा…
जानकारी के मुताबिक, पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस देकर संभल दौरा रद्द करने के लिए कहा था. अजय राय ने कहा मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अराजकता फैलेगी. निश्चित रूप से हम भी अराजकता नहीं बल्कि शांति चाहते हैं. पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह चले. उन्होंने (पुलिस ने) मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा.”
ALSO READ : कश्मीर में Uber का नया तोहफा, अब शिकारा राइड भी होगी बुक!
संभल में बाहरी व्यक्तियों के जाने पर रोक…
बता दें कि मस्जिद सर्वे के बाद फैली हिंसा के चलते पुलिस प्रशासन ने संभल में 10 दिसंबर तक जिले में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा रखी है. पहले यह अवधि 30 नवंबर तक थी लेकिन सपा के डेलिगेशन के जाने के चलते इस अवधि को बढ़ा दिया गया और अब यह अवधि 10 दिसंबर तक कर दी गई है.