Farmer Protest: दिल्ली कूच पर अड़े किसान, क्या हैं इनकी मांगें ? …
Farmer Protest: देश की राजधानी में एक बार फिर संयुक्त किसान मोर्चे के नेतृत्व में जाने के लिए किसान अड़े हुए हैं. दिल्ली में किसानों के कूच आह्वान को देखते हुए दिल्ली पुलिस जीरो प्वाइंट पर बैरिकेड लगाकर चेकिंग कर रही है. इसके अलावा कासना, दादरी अन्य रूट से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर बैरिकेड लगाकर चेकिंग की जा रही है.
चेकिंग के चलते ट्रैफिक का दबाव…
बता दें कि वाहनों की चेकिंग के चलते कई रूट पर ट्रैफिक का दवाब है. दिल्ली कूच को चलते कई किसान संगठनों को घर में नजरबंद किया गया है. किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए चार हजार से ज्यादा पुलिस बल सड़कों पर है. इसके एक दिन पहले ही तीनों प्राधिकरण और जिला प्रशासन के साथ किसानों की बैठक विफल रही.
किसानों ने की दिल्ली कूच की घोषणा…
बता दें कि संयुक्त किसान संगठन ने आज दिल्ली कूच का आह्वान किया है. किसान नेताओं ने दावा किया कि गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़ और आगरा से आए किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इतना ही नहीं साथ में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के किसान प्रदर्शन में शामिल होंगे.
ALSO READ : छिड़ा संग्राम: धरने में बैठे कांग्रेस नेता, संभल जाने पर अड़े अजय राय…
जानें क्या है किसानों की मांगें…
बता दें कि इस बार किसान एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे हैं. किसानों की मांग में 10 फीसदी विकसित भूखंड और 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा प्रमुख मुद्दा है.
नए भूमि अधिग्रहण कानून के मुताबिक, एक जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिया जाए.
गौतमबुद्ध नगर में 10 वर्ष से सर्किल रेट भी नहीं बढ़ा, उसे बढ़ाया जाए.
जिले में नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ लागू हों.
नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ, हाई पावर कमेटी द्वारा किसानों के हक में भेजी गई सिफारिशें लागू की जाएं.
भूमिधर, भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्विकास के लाभ मिलें.
ALSO READ : U19 Asia Cup: शाहजैब खान का ताबड़तोड़ प्रदर्शन, मैच में बरसाए छक्के-चौके…
कब से हो रहा धरना-प्रदर्शन ?…
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मोर्चा से जुड़े 10 किसान संगठनों ने 25 नवंबर को प्रदर्शन कर महापड़ाव शुरू किया.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाद किसान यमुना प्राधिकरण दफ्तर के सामने 28 नवंबर से धरने पर बैठे हैं.
रविवार को किसानों और अधिकारियों के बीच हाईलेवल की बेनतीजा बैठक हुई.