आप में शामिल हुए ओझा सर…
राजनीति जगत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें यूपीएससी के प्रसिद्ध शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा अब राजनीति में कदम रख दिया है. जिसके साथ ही उन्होने शिक्षा के साथ अपने राजनीतिक कैरियर का भी डेब्यू कर दिया है और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है. आज यानी सोमवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पूर्व सीएम और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने झा अवध ओझा को औपचारिक रूप से सदस्यता दिलाई है. इस दौरान केजरीवाल ने ओझा सर से मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर अवध को पार्टी का पटका और टोपी पहनाकर स्वागत किया है. इस अवसर पर दिल्ली के पूर्व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहें है.
”शिक्षा के क्षेत्र में अवध ओझा का बड़ा योगदान”
साथ ही आपको बता दें कि, अवध ओझा की राजनीति में एंट्री उस समय पर हुई है जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले है, माना जा रहा है कि, अवध ओझा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते है. हालांकि, इस मुद्दे को लेकर पार्टी की ओर से किसी भी प्रकार का कोई बयान सामने नहीं है, लेकिन इस अवसर पर पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा है कि, ”अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में इस देश का जानामाना नाम हैं. इन्होंने लाखों-करोड़ों बच्चों, युवाओं को शिक्षा दी और रोजगार के लिए तैयार किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अवध ओझा का बड़ा योगदान है. ओझा के पार्टी में शामिल होने के बाद दिल्ली में शिक्षा को मजबूती मिलेगी.”
अवध ओझा ने कही ये बात
पार्टी का हिस्सा बनने के बाद अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का आभार व्यक्त किया है. इसके साथ ही कहा है कि, ”इन दोनों लोगों ने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा में काम करने का अवसर दिया है. इसके आगे उन्होने कहा है कि, शिक्षा समाज, परिवार और राष्ट्र की आत्मा है, जितने भी देश महान हुए उनके बैकग्राउंड में कहीं ना कहीं शिक्षा का योगदान रहा. राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है.”
कौन हैं अवध ओझा ?
अवध ओझा एक प्रमुख यूपीएससी शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जिनकी पहचान आज लाखों छात्रों के बीच एक प्रेरणास्त्रोत के रूप में है. उनका नाम प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों के बीच खासा लोकप्रिय है, विशेषकर यूपीएससी और अन्य सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के बीच में अवध ओझा का करियर किसी भी दृष्टिकोण से प्रेरणादायक रहा है.
Also Read: ट्रंप ने काश पटेल को बनाया FBI चीफ, ISIS खात्में में है अहम् भूमिका…
अवध ओझा का जन्म उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गृह जिले से प्राप्त की और फिर उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली का रुख किया. उनकी मेहनत और समर्पण के कारण उन्होंने खुद को शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित किया. वह पहले खुद एक प्रतियोगी परीक्षार्थी थे, जिन्होंने कठिन संघर्ष के बाद सफलता प्राप्त की. हालांकि, उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने के बजाय, शिक्षा के क्षेत्र को चुना और अपनी विशेषज्ञता को छात्रों तक पहुंचाने का निर्णय लिया. उनकी सफलता का मुख्य कारण उनकी शिक्षा देने की अद्वितीय शैली है, जो सरल, स्पष्ट और विद्यार्थियों को प्रेरित करने वाली होती है. अवध ओझा की शिक्षण पद्धति में न केवल ज्ञान का महत्वपूर्ण आदान-प्रदान होता है, बल्कि वह छात्रों को मानसिक रूप से भी तैयार करते हैं ताकि वे परीक्षा की चुनौतियों का सामना कर सकें.