खुशखबरी !दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे तैयार, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Delhi-Dehradoon Express Way: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के दो सेक्शन उद्घाटन के लिए तैयार हो गए हैं. पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.कहा जा रहा है कि उद्घाटन के लिए PMO से समय माँगा गया है. आगामी साल फरवरी और मार्च में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने है,इसके चलते कयास लगाया जा रहा है कि इससे पहले इसका उद्घाटन हो सकता है.
दो सेक्शन में तैयार है एक्सप्रेस-वे…
बता दें कि, दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस-वे दो सेक्शन में बना है और इसकी कुल लम्बाई 32 किलोमीटर है. दिल्ली में 17 किलोमीटर के हिस्से को एलिवेटेड बनाया है. वहीँ, जो बचा हुआ 15 किलोमीटर का हिस्सा है वह गाजियाबाद और बागपत के बॉर्डर में है. इस एक्सप्रेस-वे को दो हिस्सों में बाटकर बनाया गया है. NHAI ने उद्घाटन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. एक्सप्रेस वे पर भारी वाहनों को चलाकर ट्रायल किया गया है. इसमें कोई कमी नहीं मिली है.
इन लोगों को मिलेगी सहूलियत…
कहा जा रहा है कि एक्प्रेसस-वे चालू हो जाने के बाद दिल्ली, गाजियाबाद, लोनी, बागपत के बीच सफर करना आसान हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद गाजियाबाद के लोगों को दिल्ली जाने का नया रास्ता मिल जाएगा. वहीँ , लोनी के लोगों को दिल्ली आने का आसान रास्ता मिल जाएगा.इस रास्ते के खुलते ही लोग आसानी से अक्षरधाम पहुँच सकेंगे. NHAI के चेयरमैन ने कहा कि- अधिकारियों को साइनबोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए है. वहीँ, बचे हुए कुछ को जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
यात्रा के लिए देना होगा टोल…
NHAI क्लोज्ड टोलिंग सिस्टम को मंजूरी दे रहा है. कहा जा रहा है कि इससे वहां जितना आगे बढ़ेगा उसे उतना टोल देना होगा. पहले ओपन टोलिंग में एक तरफ से एंट्री करने पूरे रुट का पैसा देना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इस मंजूरी के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.फास्टैग ब्लैकलिस्ट पर पुरा टोल देना होगा जबकि अक्षरधाम से बागपत तक कोई टोल नहीं देना होगा.