सेंसेक्स में हाहाकार…Sensex 1190 अंक टूटा …

0

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में इस समय उतार- चढ़ाव का दौर जारी है. सुबह तेजी से साथ खुला सेंसेक्सर अचानक दोपहर के बाद 1160 अंक टूट गया जिसके चलते शेयर बाजार में एक बार फिर हाहाकार मच गया. हाल यह हुआ कि मार्केट बंद होने तक शेयर और nifty दोनों लाल निशान पर पहुंच गये.

Sensex के 30 में से इतने शेयर हुए ‘लाल’

Sensex के 30 शेयर के चार्ट पर अगर नजर डालें तो इसमें से 29 शेयर मार्केट क्लोज होने के टाइम पर लाल निशान पर पहुंच गए. चार्ट में जो इकलौता शेयर हरे निशान पर बंद हुआ वो एसबीआई का शेयर था, इसमें 0.59 प्रतिशत की तेजी देखी गई.

Nifty 50 के इतने शेयर हुए ‘लाल’

निफ्टी के 50 शेयर के चार्ट को देखें तो इसमें से 4 कंपनियों के शेयर को छोड़कर 46 कंपनी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. Nifty 50 में जिन शेयर में तेजी देखी गई, वो कंपनी ADANIENT, SHRIRAMFIN, SBIN और CIPLA रही.

ALSO READ: वाराणसी : पुलिस से बचने के लिए नहीं, जान की सुरक्षा को पहने हेलमेट

कितना मार्केट कैप घटा?…

BSE में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप आज की गिरावट से 1.52 लाख करोड़ घटकर 442.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े ने संकेत दिया कि ब्याज दरों में कटौती की गति अपेक्षा से धीमी रहेगी, जिससे आईटी शेयरों में 4% तक की गिरावट आई. निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2.3% की गिरावट आई, जिसका कारण एलटीटीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक रहे.

ALSO READ : फिर दहली दिल्ली, प्रशांत बिहार में धमाका, NIA को मिला सफ़ेद पाउडर …

अडानी के इन शेयर में रही तेजी

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी टोटल गैस में सबसे अधिक लाभ हुआ, जो क्रमशः 9% और 9.3% बढ़ा. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी 8.3% की उछाल आई, जो दिन के उच्चतम स्तर 1,072 रुपये पर पहुंच गया. अडानी पावर, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी विल्मर और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 5% तक की उछाल आई. प्रॉसिक्यूटर के बाद से मंगलवार तक लगभग 34 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाने के बाद समूह के शेयरों में बुधवार को लगभग 14 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More