Waqf Bill खास वर्ग को टारगेट करने के लिए- ममता बनर्जी
Waqf Board Amendment Bill: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बंगाल विधानसभा में वक़्फ़ बिल को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि इस बिल के चलते मुस्लिमों के अधिकार छिन जाएंगे. सीएम ने यह भी कहा कि इस बिल के जरिये एक खास वर्ग को टारगेट किया जा रहा है. वहीँ, दूसरी तरफ इस बिल को लेकर बनी JPC का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. जिससे यह तय हो गया है कि सरकार अब शीतकालीन सत्र में इस बिल को नहीं लाएगी.
विधानसभा को संबोधित कर रही थी ममता…
दरअसल, ममता बनर्जी आज विधानसभा को संबोधित कर रही थी. इस दौरान उन्होंने वक्फ बिल का जिक्र किया और कहा कि यह बिल धर्म निरपेक्षता और संविधान के खिलाफ है. क्यों कि यह बिल एक वर्ग को टारगेट करके उसे ख़त्म करने के लिए लाया जा रहा है.
ALSO READ : बैटरी जल्दी खत्म हो रही है? फोन की चार्जिंग को सुधारने के लिए अपनाएं ये तरीके!
खास वर्ग को निशाना बनाने के लिए “वक्फ बिल”
विधानसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि- यह विधेयक संघीय ढांचे और धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है. ममता ने कहा कि यह वक्फ संसोधन बिल एक खास वर्ग को टारगेट करने के लिए लाया गया है जिससे उनको प्रताड़ित किया जा सके. उन्होंने विधानसभा में कहा कि अगर वक्फक बिल पारित किया गया तो मुस्लिम के अधिकार छिन जाएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसी भी तरह राज्य सरकार के इस फैसले पर कोई परामर्श नहीं किया है. यह कानून सम्पत्तियों को नष्ट कर देगा. यह कानून धर्मविशेष के खिलाफ है.
ALSO READ : IIT कानपुर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बनाया गया गायब करने वाला कपड़ा..
किसी भी धर्म का न हो नुकसान…
इतना ही नहीं ममता ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भो बोलते हुए कहा कि,- हम नहीं चाहते है कि किसी धर्म का नुकसान हो. बांग्लादेश में इस्कॉन को लेकर मचे बवाल पर कहा कि जहाँ तक इस्कान की बात है यह पूरे देश के मामला है. इसलिए इसमें केंद्र सरकार को हस्तरक्षेप कर उचित कार्यवाही करनी चाहिए.