एकनाथ का सरेंडर, कहा- मुझे बीजेपी का सीएम मंजूर
Maharashtra: महाराष्ट्र में BJP महायुति को बड़ा बहुमत मिल गया है. अब सीएम को लेकर जद्दोजहद चल रही है. इसी को लेकर आज एकनाथ शिंदे ने प्रेसवार्ता कर इसका जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने पीएम मोदी को फोन कर कहा कि आप अपने मन में अड़चन नहीं रखें. उन्होंने सीएम पद पर दावा छोड़ते हुए कहा कि मुझे बीजेपी का मुख्यमंत्री मंजूर है. उन्होंने कहा कि हमे BJP का सीएम मंजूर है और हम सब मिलकर महाराष्ट्र के विकास पर काम करेंगे.
मैं सीएम नहीं, आम आदमी…
महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि, मैं महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने भाजपा गठबंधन को बहुमत दिया और उनके कामों पर विश्वास किया. महायुति के काम में जनता ने भरोसा जताया है. जो काम अघाड़ी ने रुकवा दिए थे, उसे हमने फिर शुरु किया और कल्याणकारी योजना लेकर आए. सीएम शिंदे ने कहा मैंने कॉमन मैन बनकर ही काम किया और आगे काम करता रहूँगा. हमने जो भी काम किया, वह महाराष्ट्र की जनता के लिए किया.
ALSO READ : बुमराह के नाम सजा सरताज, बने न. 1 बॉलर
पीएम और शाह का हमेशा साथ मिला- शिंदे…
एकनाथ शिंदे ने कहा कि, मैंने देखा है कि कुटुंब और परिवार कैसे चलाया जाता है. मैंने हमेशा सोचा कि अगर सत्ता मिलेगी तो गरीबों के लिए काम करूँगा. इसके बाद लाडली बहन, लाडली शेतकारी और लाडला भाई योजना पर काम किया. पीएम मोदी ने कहा कि आप काम करिए, आपके पीछे हम चट्टान की तरह खड़े हैं. मैंने योजनाओं में भी उनकी मदद ली और राज्य की प्रगति का स्तर बढ़ाया. पीएम मोदी और शाह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे. हम राज्य को एक नंबर पर लेकर आए और राज्य में जनता के लिए 124 फैसले लिए.
ALSO READ: आखिर क्यों पुरुष होते हैं गंजेपन के शिकार?
कल दिल्ली जाएंगे फडणवीस…
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस को कल दिल्ली बुलाया गया है. इसके अलावा शिवसेना और एनसीपी नेता भी दिल्ली जाएंगे. फडणवीस ने कहा कि महायुति के तीनो पक्ष मिलकर ही सरकार बनाएंगे. इतना ही नहीं अजित पवार सीएम की रेस से बाहर हो चुके हैं. वह देवेंद्र फडणवीस को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, एकनाथ शिंदे ने सीएम पद छोड़ने के एवज में गृह मंत्रालय की मांग रखी है.