सीएम योगी का फरमान, संभल हिंसा आरोपियों से होगी वसूली, चौराहों में लगेंगे पोस्टर…
यूपी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर बड़ा फरमान सुनाया है. सीएम योगी ने कहा कि- संभल हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई हिंसा के उपद्रवियों से की जाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हिंसा के आरोपियों के पोस्टर चौराहों पर लगेंगे. बता दें कि संभल हिंसा में पुलिसवालों के साथ आम लोग भी घायल हुए थे. इस दौरान उपद्रवियों ने गाड़ियों में आग लगाने से लेकर पत्थरबाजी भी की थी.
सार्वजनिक स्थानों में लगेंगे पोस्टर…
जानकारी मिल रही है कि सीएम योगी ने यह तय किया है कि संभल हिंसा के उपद्रवियों और पत्थरबाजों के पोस्टर सर्वजनकीक स्थानों में वांटेड की तरह लगाए जाएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यदि कोई उपद्रवी पकड़ में नहीं आएगा तो उस पर इनाम घोषित किया जाएगा और योगी के इस फरमान से साफ़ है कि सरकार किसी भी हालात में संभल हिंसा के आरोपियों को बख्सने के मूड में नहीं है.
ALSO READ : सीएम योगी का प्रयागराज दौरा आज, जानें क्या है पूरा शेड्यूल..?
जारी है पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन…
गौरतलब है कि, संभल हिंसा में आरोपियों ने पुलिसकर्मी पर पथराव किया और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया. इस मामले में अब पुलिस के द्वारा कड़ा एक्शन हो रहा है और मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए है. पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले में अब तक 100 लोगों की पहचान हुई है और 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है.
ALSO READ : ट्रंप को भारतीयों पर भरोसा, अब जय भट्टाचार्य को दी बड़ी जिम्मेदारी…
सामान्य हो रही स्थिति…
बता दें कि, पुलिस ने हिंसा में 12 FIR दर्ज की है. जिसमें 14 से 72 लोगों को आरोपी बनाया गया है. हिंसा के बाद अब शहर में स्थिति सामान्य हो गयी है. स्कूल- कालेज खुल गए है. बाजार के साथ बैंकों को भी खोल दिया गया है. लेकिन फेक न्यूज के चलते अभी भी इंटरनेट बंद रखा गया है.