Mahakumbh 2025: जमीन से 18 फ़ीट ऊपर टेंट सिटी, जानें क्या है मेले में इस बार नया…

0

Mahakumbh 2025: देश की संगम नगरी परायगराज में अगले साल जनवरी में महाकुम्भ होने के चलते तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार महाकुंभ में कई नई पहल शुरू की जा रही है जो इसे पहले से अधिक आधुनिक, स्वच्छ और प्राद्यौगिकी- समृद्ध बनाएगी. इसी संबंध में कल यानि मंगलवार को सीएम ने कहा था कि इस बार का महाकुंभ न केवल भारत में सांस्कृतिक विरासत और सनातन परंपरा को नई उचाईयों तक ले जाएगा, बल्कि ” डिजिटल कुम्भ” में भी अपनी पहचान बनाएगा. वहीँ, सीएम योगी आज महाकुंभ की तैयारियों का भी जायजा ले सकते हैं.

श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ एक अद्भुत अनुभव …

बता दें कि, इस बार के महाकुंभ में एक चीज खास देखने को मिलेगी वो है कि इस बार महाकुंभ में जमीन से 18 फ़ीट ऊपर टेंट सिटी का निर्माण किया जाएगा, जहाँ से महाकुंभ का विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा. यह पहल महाकुंभ को अधिक भव्य और आधुनिक बनाने के साथ- साथ पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत अनुभव प्रदान करेगी.

मेले में संचालित होंगें ऑल टेरेन व्हीकल…

गौरतलब है कि, इस बार मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए महाकुंभ 2025 में मेले क्षेत्र में पहली बार सरकार ऑल टेरेन व्हीकल तैनात करेगी. टेंट सिटी में तुरंत आग में काबू पाने के लिए यह वाहन, रेत, दलदल और कम पानी में भी चल सकेंगे. इसको चलाने के लिए विभाग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

विदेशों में रोड-शो…

बता दें कि, इस बार का महाकुंभ 2025 “डिजिटल- कुम्भ” के रूप में जाना जाएगा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई तरह की तकनीकी का उपयोग किया जाएगा. इसके तहत वर्चुअल गाइडेंस, डिजिटल मैप्स और गूगल मैप्स के जरिए आयोजन स्थल की जानकारी दी जाएगी. प्रदेश की योगी सरकार की इच्छा है कि इस बार श्रद्धालु महाकुंभ की पवित्रता और प्राचीनता के साथ आधुनिक तकनीक का भी लाभ उठा सकें.

ALSO READ : महाकुंभ 2025 कार्य और दायित्व की भूमिका में रहेंगे बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता

पार्किंग और यातायात प्रबंधन…

गौरतलब है कि, इस बार के महाकुंभ में आई भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए संगम तट पर 1850 से अधिक पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं. यह सभी स्थान संगम से 2 से पांच किलोमीटर के दायरे में होंगे जिससे यातायात सुगम हो सके. साथ ही सरकार इस बात पर ध्यान दे रही है कि-किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो.

ALSO READ : AIIMS के निदेशक ने बीएचयू अस्पताल में सुविधाओं का जाना हाल, एमओयू के बाद पहला दौरा

महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को त्रिवेणी संगम के पवित्र जल की सुविधा रेलवे स्टेशन और बीएस स्टेशन में बोतल बंद में उपलब्ध कराई जाएगी. इसे महिलाओं के समूह के द्वारा संभाला जाएगा, जिन्हें राष्ट्रीय ग्रमीण आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके तहत श्रद्धालुओं को जल आसानी से मिल सकेगा और महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More