Chandigarh: लॉरेंस गैंस ने कराया था नाइट क्लबों के बाहर धमाके, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर के जरिए ली जिम्मेदारी
चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ली है. पोस्ट में दोनों ने यह दावा किया कि सिल्वर रेस्टोरेंट, जिसका मालिक नामी रैपर बादशाह है, को धमाके का मुख्य लक्ष्य बनाया गया था.
पोस्ट में कही गईं ये बातें
सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी कहा गया कि रेस्टोरेंट के मालिक को रंगदारी के लिए कॉल की गई थी, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. हालांकि, इस दावे की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह घटना मंगलवार सुबह के करीब चंडीगढ़ के सेक्टर 26 इलाके में दो नाइट क्लबों के बाहर हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार, दो संदिग्ध बाइक सवारों ने विस्फोटक पदार्थों को क्लबों के पास फेंका. धमाके की तीव्रता कम थी, और इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, क्लब की खिड़कियां टूट गईं. घटना के बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और केंद्रीय फॉरेंसिक साइंस लैब की टीमों को घटनास्थल पर भेजा.
Also Read: वाराणसी: ALS के संभावित इलाज के लिए सेल-आधारित चिकित्सा उपकरण बनाएंगे
देसी बम से हमला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट के लिए देसी बम का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें पटाखों में भरी पोटाश का प्रयोग किया गया था. घटनास्थल से जूट की रस्सियां भी बरामद की गईं, जो शायद बम के निर्माण में इस्तेमाल हुई थीं. चूंकि नाइट क्लब उस समय बंद थे, यह माना जा रहा है कि धमाका केवल दहशत फैलाने के उद्देश्य से किया गया था. शुरुआती जांच से संकेत मिल रहे हैं कि यह धमाका नाइट क्लब के मालिकों से जबरन पैसे वसूलने (एक्सटॉर्शन) के प्रयास के तहत किया गया हो सकता है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की विस्तृत जांच कर रही है.